आश्रम में दिए जाते थे लड़कियों को गर्भ निरोधक इंजेक्शन

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: September 25, 2018
ग्वालियर में डॉ बीके शर्मा के स्नेहालय आश्रम में मूक-बधिर लड़की के साथ बलात्कार, जबरन गर्भपात और भ्रूण को जलाने के मामले के खुलासे के बाद पूछताछ और जांच में कई और भयानक खुलासे हुए हैं।

Girl hostel
महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने शनिवार को यहां से गर्भ निरोधक इंजेक्शन, सीरिंज भी जब्त की है।   Image: https://naidunia.jagran.com/

जांच में बात सामने आई है कि ये गर्भ निरोधक इंजेक्शन संचालक डॉ बीके शर्मा के कहने पर दिए जाते थे। महिला और बाल विकास की टीम ने स्नेहालय आश्रम से गर्भनिरोधक इंजेक्शन और सिरिंज भी बरामद किए हैं। 25 लड़कियों की मेडिकल जांच में ये बात सामने आई है कि डॉ बीके शर्मा 18 लड़कियों को गर्भ निरोधक इंजेक्शन दिलाया करता था। जांच के बाद डॉक्टरों ने 2 लड़कियों को अन्य जांचों के लिए मुरार के प्रसूति गृह भेजने की सिफारिश की है।

फिलहाल पुलिस ने संचालक डॉ बीके शर्मा, पत्नी भावना शर्मा सहित 9 लोगों पर मामला दर्ज किया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी सतीश जयंत, काउंसलर गीतांजलि ग्रेवाल, सबा रहमान के साथ स्नेहालय पहुंचे और वहां जाचं तथा पूछताछ की।

नईदुनिया की रिपोर्ट के अनुसार, बाल सहायता प्रकोष्ठ के अशोक कुमार अरोरा, सब इंस्पेक्टर डिंपल मौर्य, सब इंस्पेक्टर अनिल शर्मा ने भी स्नेहालय आश्रम पहुंचकर जांच की। सीएमएचओ के निर्देश पर पहुंची डॉ रीना सक्सेना, लैब टैक्नीशियन रंजीत और नर्स शशि राजावत ने 25 लड़कियों का मेडिकल परीक्षण किया।

महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने जब बंद कमरों को खुलवाकर तलाशी ली तो तीसरी मंजिल पर बनी किचन में गर्भ निरोधक इंजेक्शन रखे मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया । टीम ने जब 'स्नेहालय' के कंपाउंडर राधेश्याम से बात की तो उसने बताया कि इंजेक्शन 18 लड़कियों को लगाए जाते हैं।
मूक-बधिर महिला से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपित चौकीदार साहब सिंह ने 19 मई 2018 को पीड़िता को अकेला पाकर दुष्कर्म की बात कबूल कर ली है। पुलिस को आशंका है कि उसने अन्य महिलाओं को भी शिकार बनाया होगा। पुलिस ने शनिवार को साहब सिंह और केयरटेकर प्रभादेवी को गिरफ्तार किया था।

केयर टेकर प्रभा ने बताया कि संचालक डॉ बीके शर्मा जो कहते थे, वह उसे करना ही पड़ता था। दोनों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। एक अन्य आरोपी डॉ पुष्पा मिश्रा फरार है।
 
 

बाकी ख़बरें