केरल इन दिनों भीषण बाढ़ के बाद जहां संकंटों के बीच घिरा हुआ है, हर कोई अपने स्तर से मदद करने की कोशिश कर रहा है. वहीं इस बीच एक स्कूल की छात्रा ने ऐसी मदद की है जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. हामिद हनान नाम की इस लड़की ने मुख्यमंत्री राहत कोष में डेढ़ लाख रुपये दान किए हैं.
हनान कोई और नहीं बल्कि वही हैं जो अपने स्कूल के बाद बाजार में मछलियां बेचकर अपना घर चलाती हैं. इसी के चलते हनान को पिछले दिनों काफी ट्रोल भी किया गया था.
हनान ने बताया कि सोशल मीडिया पर हुई ट्रोलिंग और उसके बाद मेरी कहानी सामने आने के बाद कई लोगों ने मेरे परिवार और मेरी पढ़ाई की मदद के लिए पैसे दान किए थे. हनान ने कहा, 'यह पैसा मुझे लोगों ने ही दिया था. अब जरूरतमंदों की मदद के लिए यही पैसा देकर मैं बहुत खुश हूं.'
बता दें कि केरल के कॉलेज में पढ़ने वाली 21 वर्षीय हनान हामिद पिछले दिनों काफी चर्चा में रहीं. मछली बेचकर पढ़ाई करने वाली हनान की संघर्ष की कहानी पिछले दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. इस कहानी के कारण कुछ लोग जहां छात्रा हनान हामिद की तारीफ कर रहे थे, वहीं कुछ लोग उनकी कहानी को फर्जी बताते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने लगे.
इस बीच एक फिल्म से ऑफर मिलने के बाद ट्रोलर्स ने उन्हें फिर से परेशान करना शुरू कर दिया. जिसके बाद केरल के सीएम पिनराई विजयन और केंद्रीय मंत्री अल्फोंस कन्नाथनम को भी हामिद के समर्थन में उतरना पड़ा.