राजस्थान के बाड़मेर जिले स्थित कालुदी गांव में राजपुरोहित समुदाय के लोगों ने 70 दलित परिवारों का बहिष्कार कर दिया है। इसकी वजह से दलितों के पब्लिक वॉटर टैंक से पानी निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही दुकानों से राशन खरीदने और बच्चों को स्कूल भेजने की भी मनाही है। राजपुरोहितों ने इन दलित परिवारों के घर से निकलने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। गांव में विवाद न हो, इसलिए पुलिस की तैनाती की गई है।
दरअसल, राजपुरोहित समुदाय के कुछ युवकों ने दलितों के खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद दलित समुदाय के एक युवक ने इनके खिलाफ एससी-एसटी ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था। इससे नाराज राजपुरोहितों ने दलितों के बहिष्कार की घोषणा की।
देना राम मेघवाल ने 16 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि राजपुरोहित समुदाय के लोगों ने 70 दलित परिवार का बॉयकॉट कर दिया है। एसपी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर के जिला प्रमुख का घर इसी गांव में है।
दरअसल, राजपुरोहित समुदाय के कुछ युवकों ने दलितों के खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद दलित समुदाय के एक युवक ने इनके खिलाफ एससी-एसटी ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था। इससे नाराज राजपुरोहितों ने दलितों के बहिष्कार की घोषणा की।
देना राम मेघवाल ने 16 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि राजपुरोहित समुदाय के लोगों ने 70 दलित परिवार का बॉयकॉट कर दिया है। एसपी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर के जिला प्रमुख का घर इसी गांव में है।