भाजपा और मोदी सरकार को हटा कर ही दम लेंगेः लालू यादव

Published on: July 8, 2017

अपने परिवारे के कई ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भाजपा और आरएसएस को आड़े हाथों लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लालू यादव ने कहा है कि ‘हम मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन भाजपा और मोदी सरकार को हटा कर ही दम लेंगे’। उन्होंने कहा कि हमें दबाने और परेशान करने की जितनी भी कोशिश की जाए हम दबने वाले नहीं हैं। लालू यादव ने कहा कि उन्हें आरएसएस और भाजपा के खिलाफ बोलने की सजा दी जा रही है।  

ज्ञात हो कि लालू यादव के कई ठिकानों पर शुक्रवार को सीबीआई ने छापेमारी की। सीबीआई ने देश भर में रांची समेत पांच शहरों के 12 ठिकानों पर लालू के परिजनों और इस मामले से जुड़े लोगों के यहां छापेमारी की।
छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए यादव ने कहा कि उनके और उनके परिवार के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई बदले की भावना से कराई जा रही है। चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार समेत दो कोषागारों से फर्जी ढंग से करोड़ों रुपये निकालने के दो मामलों में विशेष सीबीआई अदालतों में पेशी के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए ये आरोप लगाया। राजद प्रमुख ने कहा कि हम विपक्ष को भाजपा के खिलाफ एकजुट करने के लिए काम करते रहेंगे और इसके लिए 27 अगस्त को पटना में आयोजित रैली को और जोरशोर से आयोजित करेंगे।

लालू ने आगे कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष1999 में आईआरसीटीसी का गठन किया गया। 2002 में वह सक्रिय हुई और उसे 2003 में रेलवे के दिल्ली, हावड़ा, रांची और पुरी के होटल दिए गए। उन्होंने कहा कि इस दौरान केंद्र में राजग की सरकार थी तो मैंने गलती कैसे की? लालू यादव ने आगे कहा कि उन्होंने रेल मंत्री का पद 31 मई 2004 को संभाला और जिस मामले में सीबीआई ने आज छापे डाले हैं और जो मामले उनके और उनके परिवार के खिलाफ दर्ज किए गए हैं वह सब तो उसके पहले ही हो चुका था। उन्होंने भाजपा पर साजिश के तहत इस तरह की कार्रवाई करवाने का आरोप लगाया, भाजपा और आरएसएस के इशारों पर यह सब किया जा रहा है। लालू ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी गैर मौजूदगी में उनके परिवार को तंग किया जा रहा है, पटना लौट कर देखते हैं कि आखिर छापेमारी में सीबीआई को उनके घर और परिवार से क्या हासिल हुआ।

 
 

बाकी ख़बरें