इशरत जहां केस में आरोपी रहे पीपी पांडे के हटने के बाद गीता जौहरी को बनाया गया गुजरात का नया DGP

Published on: April 4, 2017
इशरत जहां मामले में आरोपी रहे गुजरात के कार्यकारी डीजीपी पीपी पांडे के हटने के बाद उनकी जगह वरिष्‍ठ आईपीएस अधिकारी गीता जौहरी को नए डीजीपी के रूप में नियुक्‍त किया गया है। उनको इसका अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है।



पूर्व कार्यकारी डीजीपी पीपी पांडे के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद गुजरात पुलिस के शीर्ष पद के लिए उनका नाम सबसे आगे था। गीता जौहरी 1982 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। बता दें कि इशरत जहां मामले में आरोपी रहे गुजरात के पूर्व कार्यकारी डीजीपी पीपी पांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
 
हालांकि, गुजरात सरकार ने उन्हें 30 अप्रैल तक सेवा विस्तार देते हुए यह पद सौंपा था, लेकिन पूर्व आईपीएस अधिकारी जूलियो रिबेरो ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को गुजरात सरकार को पुलिस महानिदेशक पीपी पांडेय की तत्काल इस्तीफा देने की पेशकश स्वीकार करने की अनुमति दे दी थी।
 
दरअसल, सुनवाई के दौरान कोर्ट का रुख देखते हुए गुजरात सरकार ने पीपी पांडे के तुरंत मुक्त होने के खत पर सहमति जता दी थी। गौरतलब है कि पीपी पांडे इशरत जहां समेत कई केस में आरोपी रहे हैं।

Courtesy: Janta Ka Reporter
 

बाकी ख़बरें