नई दिल्ली। राजस्थान के जोधपुर जिले में एक महिला को जिंदा जला दिया गया। महिला का कसूर इतना था कि उसने पेड़ काटने का विरोध किया। पुलिस ने एक राजस्व अधिकारी सहित 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। घटना जोधपुर से 100 किमी दूर पिपडा की है।
पुलिस के मुताबिक, "20 वर्षीय ललिता ने सड़क निर्माण के चलते अपने खेत के किनारे पेड़ काटने का विरोध किया। जिसके नाराज़ गांव के कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया। उपद्रवी लोगों ने महिला पर पेट्रोल डालकर फिर आग लगा दी।"
एनडीटीवी के मुताबिक, ललिता के भाई विद्याधर ने कहा, "विवाद सड़क निर्माण को लेकर था, मेरी बहन इसका विरोध कर रही थी, उन लोगों ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।" वहीं मृतक के लिए न्याय मांग की कर रहे लोगों ने आरोपियों की 24 घंटे में गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस ने कहा, गांव के सरपंच रामवीर सिंह और राजस्व अधिकारी ओम प्रकाश सहित मामले में दोषी लोगों के खिलाफ जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी सुरेश चौधरी के मुताबिक, गांव के सरपंच रामवीर सिंह और कुछ लोगों ने ललिता पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया। पुलिस जल्दी ही दोषियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
Edited by- Bhavendra Prakash
Courtesy: National Dastak
पुलिस के मुताबिक, "20 वर्षीय ललिता ने सड़क निर्माण के चलते अपने खेत के किनारे पेड़ काटने का विरोध किया। जिसके नाराज़ गांव के कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया। उपद्रवी लोगों ने महिला पर पेट्रोल डालकर फिर आग लगा दी।"
एनडीटीवी के मुताबिक, ललिता के भाई विद्याधर ने कहा, "विवाद सड़क निर्माण को लेकर था, मेरी बहन इसका विरोध कर रही थी, उन लोगों ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।" वहीं मृतक के लिए न्याय मांग की कर रहे लोगों ने आरोपियों की 24 घंटे में गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस ने कहा, गांव के सरपंच रामवीर सिंह और राजस्व अधिकारी ओम प्रकाश सहित मामले में दोषी लोगों के खिलाफ जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी सुरेश चौधरी के मुताबिक, गांव के सरपंच रामवीर सिंह और कुछ लोगों ने ललिता पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया। पुलिस जल्दी ही दोषियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
Edited by- Bhavendra Prakash
Courtesy: National Dastak