ऐम्बुलेंस नही मिलने पर शव को गठरी बनाकर सड़क तक ले जाना पड़ा

Published on: February 18, 2017
वसुंधरा सरकार भले ही राज्य के हित में हो रहे कामों कि तारिफ करती हो लेकिन, पाली जिले से वसुंधरा सरकार को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। पाली जिले के आदिवासी क्षेत्र के भूला गांव के पास जंगल में एक महिला का शव मिला। मोर्चरी तक पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था नहीं होने पर शव की गठरी बनाकर उसे सड़क तक लाया गया।
 
 
वाहन की व्यवस्था
फोटो- दैनिक भास्कर
 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के सिरोही जिले के आदिवासी क्षेत्र के भूला गांव के पास खादराफली जंगल में एक महिला का शव मिला। मोर्चरी तक पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था नहीं होने पर शव की गठरी बनाकर उसे सड़क तक लाया गया। इसके बाद ऑटो में रखकर करीब 11 किमी दूर रोहिड़ा के अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

पुलिस के अनुसार शव की पहचान भूला निवासी मारूनी गमेती के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार पहाड़ी इलाका होने के कारण वहां वाहन जाना संभव नहीं है, ऐसे में शव को इस तरह लाया गया।
 

बाकी ख़बरें