हरियाणा : दलित लड़की से शादी करने पर युवक को लाठी डंडों से पीट-पीटकर मार डाला

Written by sabrang india | Published on: November 12, 2020
गुड़गांव। इक्कीसवीं सदी में दलितों के साथ भेदभाव और अत्याचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला बादशाहपुर थाना क्षेत्र का है जहां एक दलित युवती से प्रेम विवाह करने के बाद पत्नी को उसके परिवार से मिलाने लाया था। इसी दौरान चार-पांच युवकों ने मिलकर युवक पर हमला कर दिया। इस दौरान युवक घायल हो गया, फिर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पहले मारपीट और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की थी। अब केस में हत्या धारा भी जोड़ दी है। 



पुलिस के मुताबिक, पुलिस के अनुसार, यह शिकायत राजस्थान अलवर के गांव लक्ष्मणगढ़ के मूल निवासी राहुल सिंह ने दी है। वह फिलहाल भोंडसी एरिया की गोवर्धन कुंज कॉलोनी में किराए पर रहता है। छोटा भाई आकाश भी उसके साथ ही रहता था।

आरोप है कि आकश ने करीब 5 महीने पहले बादशाहपुर की एक दलित युवती से प्रेम विवाह कर लिया था। इसे लेकर बादशाहपुर के कुछ युवक पवन, मोहित, इंद्रजीत, अजय, लालू उर्फ धर्मेंद्र व रवि आदि रंजिश रखते थे। सभी ने आकाश को धमकी दी थी कि कभी बादशाहपुर में दिख गया तो जान से मार देंगे।

आरोप है कि रविवार 8 नवंबर को आकाश पत्नी के घर बादशाहपुर गया था। रात को उन युवकों ने मिलकर आकाश पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। शिकायतकर्ता अपने भाई की तलाश में बादशाहपुर गया तो आरोपित मिलकर उसे पीट रहे थे।

शिकायतकर्ता ने भाई को बचाने का प्रयास किया तो आरोप है कि लालू व रवि ने पिस्तौल दिखा जान से मारने की धमकी दी। साथ ही कहा कि इस बारे में किसी को बताया तो जान से मार देंगे। शिकायतकर्ता ने मौके से भागकर अपने दोस्त विकास व सोनू को बुलाकर लाया। तब तक आरोपित जा चुके थे। फिर घायल युवक को इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।

सिविल हॉस्पिटल से सफदरजंग हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। मंगलवार शाम मामले में मारपीट व धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई। लेकिन देर रात इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई, जिसके चलते बुधवार को केस में हत्या की धारा जोड़ दी गई है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि आरोपितों की तलाश चल रही है।
 

बाकी ख़बरें