हाथरस केस: HC की फटकार के बाद जागी योगी सरकार, DM का तबादला

Written by Sabrangindia Staff | Published on: January 2, 2021
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार को राज्य के 16 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया। उनमें हाथरस के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लशकर भी शामिल हैं, जिनके क्षेत्राधिकार में सितंबर महीने में 19 साल की दलित लड़की का गैंगरेप और मर्डर हुआ था। 



प्रवीण कुमार को अब मिर्जापुर का नया डीएम बनाया गया है। उनकी जगह यूपी जल निगम के अतिरिक्त प्रबंध निदेशक रमेश रंजन को हाथरस का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। 

बता दें कि हाथरस में दलित युवती से रेप और हत्या की घटना के बाद रात में अंतिम संस्कार कराए जाने पर वहां के डीएम प्रवीण कुमार की भूमिका पर सवाल उठाए गए थे। हाई कोर्ट ने भी डीएम को न हटाने पर सरकार से सवाल किया था।

हाथरस के अलावा चंदौली जिले के डीएम नवनीत सिंह चहल को मथुरा का डीएम बनाया गया है। वहीं चंदौली में फतेहपुर के डीएम संजीव सिंह को भेजा गया है। सोनभद्र के जिलाधिकारी एस राजलिंगम को कुशीनगर का डीएम बनाया गया है। औरैया के डीएम अभिषेक सिंह सोनभद्र के डीएम बनाकर भेजे गए हैं। 

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जांच की निष्पक्षता के लिए हाथरस के जिलाधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने पर नवंबर में चिंता जताई थी।

प्रवीण कुमार के अलावा गोंडा के जिला मजिस्ट्रेट नितिन बंसल का भी तबादला किया गया है। उन्हें प्रतापगढ़ भेजा गया है। नोएडा के अतिरिक्त सीईओ श्रुति को बलरामपुर का नया डीएम बनाया गया है, बलरामपुर के डीएम कृष्ण करुणेश को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

बाकी ख़बरें