कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने को लेकर महिला खिलाड़ी दिल्ली के जंतर मंतर पर जमी हुई हैं। इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी नेता भी चुप्पी साधे हुए हैं। इस बीच खिलाड़ियों ने प्रदर्शन स्थल पर एक पोस्टर लगाया है जिसमें कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर दर्ज 38 मामलों का जिक्र है। इसमें गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और तमाम अलग-अलग धाराएं शामिल हैं। इसके अलावा किस थाने पर कौन सा मुकदमा दर्ज हुआ है यह भी इसमें लिखा हुआ है।
पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने के उनके अनुरोध पर तत्काल सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों के अनुरोध पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर आरोप लगाया था कि उनके आरोपों पर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के बारे में याचिका में गंभीर आरोप लगाए हैं।
बृज भूषण सिंह कर रहे सभी आरोपों से इनकार
दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने दावा किया है कि मामले में मामला दर्ज होने तक वे वहीं रहेंगे। इनमें साक्षी मलिक, विनेश फोगट और बजरंग पुनिया जैसे स्टार पहलवान शामिल हैं। वहीं, दूसरी तरफ बृज भूषण सिंह ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए खुद को निर्दोष साबित करने की बात कही। उन्होंने गुरुवार को एक वीडियो जारी कर कहा था कि वह उस दिन मौत को गले लगाना चाहेंगे जिस दिन वे खुद को असहाय महसूस करेंगे।
प्रदर्शनकारी पहलवानों ने अपनी पार्टी के सांसद पर लगे आरोपों पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी समय मांगा है। साक्षी मलिक ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में पीएम के रेडियो कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी सर 'बेटी बचाओ' और 'बेटी पढ़ाओ' के बारे में बात करते हैं और सभी के 'मन की बात' सुनते हैं। क्या वह हमारे 'मन की बात' नहीं सुन सकते।
कनॉट प्लेस थाने में मामला दर्ज
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस थाने में दो FIR दर्ज की है। पुलिस ने नाबालिग रेसलर से यौन शोषण के मामले में बृजभूषण पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, अन्य छह महिला पहलवानों के आरोपों पर दूसरी FIR दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस आरोपों के की जांच करेगी। डीसीपी प्रणव तयाल ने इसकी पुष्टि की है।
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस ने WFI अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज करने पर सहमति जताई थी। 21 अप्रैल को एक नाबालिग समेत सात महिला रेसलर्स ने बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत की थी। केस ना दर्ज होने पर रेसलर्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। 23 अप्रैल से बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत कई दिग्गज रेसलर्स जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।