यूपी में भाजपा सरकार बनते ही बरेली में अल्पसंख्यकों को गांव छोड़ने की धमकी

Published on: March 16, 2017
नई दिल्ली। ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति बनते ही जिस तरह से विदेशियों के साथ सलूक किया जा रहा है उसकी बानगी यूपी में भाजपा की जीत के साथ ही शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के जियान्गला गांव में मुस्लिम विरोधी पोस्टर लगाए गये हैं। इन पोस्टर्स पर लिखा है कि मुसलमानों तुरंत गांव छोड़ो। अल्पसंख्यक विरोधी पोस्टर गांव में कई जगहों पर लगाए गए हैं। पोस्टर में कहा गया है, "अब उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन गई है, गांव के हिंदू मुसलमानों के साथ वही सुलूक करेंगे जो अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप मुसलमानों के खिलाफ कर रहे हैं।" 

bareilly

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, बरेली से मात्र 70 किमी की दूरी पर जियान्गला गांव में मुस्लिमों के खिलाफ ये नफरत भरे पोस्टर लगाए गए। इन पोस्टर्स को यूपी में बीजेपी की जीत के बाद लगाया गया है। पोस्टर्स पर लिखा है, "डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में जो रवैया मुसलमानों के खिलाफ अख्तियार किया है, वही रुख  हम इस गांव में मुसलमानों के खिलाफ अपनाएंगे, उत्तर प्रदेश में बीजेपी सत्ता में है।" मुसलमानों को साल के आखिरी तक गांव छोड़ने के लिए कहा गया है।  
 
स्थानीय निवासी के मुताबिक, पुलिस और प्रशासन के ज़रिए गांव में बहुत सारे पोस्टर्स को हटा दिया गया है, लेकिन कुछ ऐसी जगह हैं जहां ये पोस्टर अभी लगे हैं इन पोस्टर्स में लिखे संदेश से अल्पसंख्यकों में भय का माहौल है। मुसलमानों को धमकी देते हुए साफ लिखा गया है, "यदि मुसलमानों ने साल के अंत तक गांव नहीं छोड़ा तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।" 
 
जियान्गला ग्राम प्रधान रेवा राम ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "हमने सोमवार की सुबह देखा कि पूरे गांव में इस तरह के पोस्टर लगाए गए हैं, हमने पुलिस को सूचना दी और ग्रामीणों ने इन पोस्टर्स का विरोध किया" 
 
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, "इस मामले में एक अज्ञात एफआईआर दर्ज की गई है, पांच लोगों से पूछताछ कर रही है।" जियान्गला में शांति और समरसता बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 2500 की आबादी वाले जियान्गला में अल्पसंख्यकों की तादाद 200 है। 
 
गांव में रहने वाले 52 वर्षीय रफीक ने सबसे पहले इन भड़काऊ पोस्टर्स को देखा और विरोध किया। रफीक ने कहा, "होली के दिन मैंने इन पोस्टर्स को देखा जिसकी सूचना मैंने ग्राम प्रधान को दी हम पीढियों से जियान्गला में शांति और सद्भाव से रहते आए हैं, हम ये देखकर हैरान हैं कि इन नफरत भरे पोस्टर को किसने लगाया।"

Courtesy: National Dastak

 

बाकी ख़बरें