विधायक जी, आपके पद का सम्मान है, वोट मांगने आओगे तो गैलरी में लट्ठ रखा है- BJP MLA पर बरसे ग्रामीण

Written by Navnish Kumar | Published on: May 20, 2021
उत्तराखंड हरिद्वार की झबरेड़ा विधानसभा के गांव भक्तोंवाली में ग्रामीणों ने क्षेत्रीय भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल को जमकर खरी खोटी सुनाईं। एक ग्रामीण ने तो यहां तक कह दिया कि  ''विधायक जी, आपके पद का सम्मान है, जिस दिन आप विधायक पद से हट जाओगे और दोबारा वोट मांगने आओगे तो गैलरी में लट्ठ रखा है, इस बात को ध्यान में रखना''। इतना ही नहीं, ग्रामीण ने कहा कि सिर्फ़ आपके पद की गरिमा है, वरना आप कुछ नहीं हैं और आप छीतने (पिटाई करने) लायक आदमी हो।



गांव वालों और विधायक के बीच हुई झड़प का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है जिसमें आरक्षित झबरेड़ा सीट से बीजेपी विधायक देशराज पर गांव वाले खासे भड़के हुए हैं। हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि विधायक को पीटने तक की धमकी दी जा रही है। दरअसल ग्रामीण, गांव में विकास न कराने तथा विकास कराने की झूठी पोस्ट फेसबुक डालने से नाराज थे।

ग्रामीणों का कहना था कि विधायक पद की गरिमा है जिस दिन विधायक नहीं रहे, उस दिन लट्ठ (डंडों) से पिटाई करेंगे। हद तो तब है जब पीछे विधायक जी का गनर भी खड़ा है और विधायक जी को खरी खटी सुनाने में गांववासी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं विधायक भी तमाम गांव वालों के सामने कुछ बोलने की स्थिति में नजर नहीं आ रहे हैं। 

जानकारों का कहना है कि जनता की नाराज़गी भांपने के बाद, भाजपा ने हाल ही में उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदला था लेकिन लोगों को शायद इससे भी राहत नहीं मिली है। वरना, हरिद्वार जिले के बीजेपी विधायक पर जैसे आरोप उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोगों ने लगाए हैं और उनका घेराव किया है, ऐसा देखने को नहीं मिलता। विधायक देशराज कर्णवाल अपने क्षेत्र के दौरे पर थे। जब वे भक्तोंवाली गांव में पहुंचे तो कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और कहा कि उन्होंने गांव में कोई काम नहीं कराया है। एक ग्रामीण ने कहा, “विधायक जी, आपके पद का सम्मान है, जिस दिन आप विधायक पद से हट जाओगे और दोबारा वोट मांगने आओगे तो गैलरी में लट्ठ रखा है, इस बात को ध्यान में रखना।” कहा कि सिर्फ़ आपके पद की गरिमा है, वरना आप कुछ नहीं हैं और आप छीतने लायक आदमी हो। गांव वालों ने कहा कि विधायक एक अपराधी, बलात्कारी के साथ बैठकर अपने किए कामों का वीडियो डाल रहे हैं। 



इस दौरान वहां मौजूद कई अन्य ग्रामीणों ने कहा कि विधायक ने उनके गांव में कोई काम नहीं कराया है और कुछ किया है तो विधायक कोई एक काम गिनवा दें। बुरी तरह घिरने के बाद विधायक ने कहा कि जो काम उन्होंने कराए हैं, वो लोगों ने नहीं देखे। ग्रामीण कहते हैं कि वे लंबे वक़्त से एक छोटा नाला बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन ये मांग अभी तक पूरी नहीं हुई है। 

दूसरी ओर, विधायक कर्णवाल का कहना है कि पूरी घटना पूर्व नियोजित थी। विधायक के मुताबिक़, उनके विरोधी गुट ने राजनीतिक फ़ायदे के लिए कुछ लोगों को इकट्ठा किया और उनके साथ बदतमीजी की। उन्होंने कहा कि वे कोरोना महामारी की परवाह किए बगैर गांव-गांव में जा रहे हैं। हालांकि विरोध करने वाले भी कई बीजेपी के ही नेता बताए जा रहे हैं। विधायक ने कहा है कि यह उनकी पार्टी के बीच का मामला है, इसलिए वे कुछ ज़्यादा नहीं बोल रहे हैं और हमें इस वक़्त कोरोना महामारी से लड़ने की ज़रूरत है।

बाकी ख़बरें