वाराणसी। उत्तर प्रदेश के श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर धाम का उद्घाटन 13 दिसंबर को होना है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भव्य धाम का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान नगर में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री समेत तमाम वीवीआईपी रहेंगे। इसके चलते दूसरे जिलों से पुलिस फोर्स बुलाई जा रही है।
जिला प्रशासन बाहर से आने वाले अतिरिक्त पुलिस बल, पीएसी को ठहरने का इंतजाम स्कूलों में कर रहा है। इसके लिए कमिश्नरेट ने नगर के तीस स्कूलों को अधिग्रहित करने का फैसला लिया है।
खबरों के मुताबिक कमिश्नरेट अपर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. विनोद कुमार राय ने इन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों को 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक सुरक्षा बलों को ठहरने के लिए सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया है। इसके चलते चार दिनों तक (12-15 दिसंबर) छात्रों की पढ़ाई बंद रहेगी।
गुरुवार को पुलिस प्रशासन ने कई स्कूलों का निरीक्षण भी किया। कई विद्यालयों में 11 दिसंबर से ही फोर्स ठहरने की संभावना जताई जा रही है।
इससे पहले संस्कृति विभाग की ओर से श्रीकाशी विश्वनाथ धाम यात्रा के तहत भजन संध्या के नौंवे दिन को छोटी गैबी स्थित गैबीश्वरनाथ मंदिर में गायिका गीतांजलि मौर्या ने श्रद्धालुओं को भजनों से आनंदित किया। वहीं कंदवा स्थित कर्दमेश्वर मंदिर में गायिका सरोज वर्मा ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान क्षेत्रीय सांस्कृतिक अधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र यादव, डॉ. हरेंद्र नारायण सिंह, अतुल कुमार सिंह मौजूद थे।
जिला प्रशासन बाहर से आने वाले अतिरिक्त पुलिस बल, पीएसी को ठहरने का इंतजाम स्कूलों में कर रहा है। इसके लिए कमिश्नरेट ने नगर के तीस स्कूलों को अधिग्रहित करने का फैसला लिया है।
खबरों के मुताबिक कमिश्नरेट अपर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. विनोद कुमार राय ने इन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों को 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक सुरक्षा बलों को ठहरने के लिए सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया है। इसके चलते चार दिनों तक (12-15 दिसंबर) छात्रों की पढ़ाई बंद रहेगी।
गुरुवार को पुलिस प्रशासन ने कई स्कूलों का निरीक्षण भी किया। कई विद्यालयों में 11 दिसंबर से ही फोर्स ठहरने की संभावना जताई जा रही है।
इससे पहले संस्कृति विभाग की ओर से श्रीकाशी विश्वनाथ धाम यात्रा के तहत भजन संध्या के नौंवे दिन को छोटी गैबी स्थित गैबीश्वरनाथ मंदिर में गायिका गीतांजलि मौर्या ने श्रद्धालुओं को भजनों से आनंदित किया। वहीं कंदवा स्थित कर्दमेश्वर मंदिर में गायिका सरोज वर्मा ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान क्षेत्रीय सांस्कृतिक अधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र यादव, डॉ. हरेंद्र नारायण सिंह, अतुल कुमार सिंह मौजूद थे।