वाराणसी में सांस्कृतिक धरोहरों के विनाश पर खड़ा विकास: स्वामी जी पूछ रहे हैं- मंदिर तोड़ दिया, लेकिन भगवान कहां हैं

Written by Sabrangindia Staff | Published on: December 7, 2018
वाराणसी। अगले साल चुनाव से पहले ही भारतीय जनता पार्टी और हिंदुत्ववादी संगठन अयोध्या में राम मंदिर को लेकर उग्र होते नजर आ रहे हैं। इससे इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गोद लिए वाराणसी में सांस्कृतिक धरोहरों का किस तरह विध्वंश हो रहा है वह भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है। 

खुद को हिंदुत्व के पुरोद्धा बताने वाले योगी आदित्यनाथ के राज में वाराणसी में विकास के नाम पर सांस्कृतिक धरोहरों को निशाना बनाया जा रहा है। वाराणसी में ज्ञान वापी मस्जिद के रास्ते में आने वाले सभी मंदिरों को ध्वस्त किया जा रहा है। सिर्फ मंदिरों को तोड़ा ही नहीं जा रहा बल्कि वहां से मूर्तियां भी हटाकर गायब कर दी जाती हैं। 

वाराणसी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें हर हर महादेव स्वामी पूछ रहे हैं कि मंदिर तो तोड़ दिया है लेकिन इसके भगवान कहां हैं। वे अधिकारियों से पूछ रहे हैं कि मंदिर तोड़ दिया कोई बात नहीं लेकिन यहां से देवता कहां गायब कर दिए। यह वीडियो विश्वनाथ गली सरस्वती फाटक का बताया जा रहा है जहां मकान तोड़ा जा रहा है। इसके पास ही भगवान शिव का मंदिर था जहां से मूर्तियां और शिवलिंग गायब हैं।   

स्वामी हर हर महादेव कह रहे हैं कि आपने मंदिर तोड़ दिया कोई बात नहीं, हमने लोगों को रोककर रखा है लेकिन आप मूर्तियों को तोड़कर फेंक रहे हैं यह कौन सा विकास है। स्वामी जी जिम्मेदार अधिकारियों से भी बात करने के बारे में कह रहे हैं। वहां खड़े पुलिसकर्मी कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं। 


 

बाकी ख़बरें