पीएम, सीएम और राष्ट्रपति से पिता ने मांगी बेटे के लिए मौत

Published on: January 6, 2017
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश में रहने वाले एक परिवार ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से अपने बेटे के लिए इच्छा मृत्यु की मांग की है। आपको बता दें कि यूपी के आगरा में रहने वाले विपिन नाम के एक लड़के को अनीमिया नाम की बीमारी है। कहने को तो यह बीमारी लाइलाज नहीं है लेकिन उसके पिता पर इलाज का खर्च उठाने के लिए पैसे नहीं हैं। 

Uttar Pradesh

जिसको देखते हुए विपिन के पिता ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को इच्छा मृत्यु को लेकर पत्र भी लिखा है। न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए विपिन के पिता ने कहा, ‘कृपया मेरे बेटे का इलाज करवा दीजिए या फिर अगर इलाज संभव नहीं है तो उसे इच्छा मृत्यु की इजाजत दे दी जाए। हम लोग अब इलाज का खर्च नहीं उठा सकते।’
 
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 2011 में निष्क्रिय इच्छामृत्यु को वैध करने का फैसला सुनाया था। इसमें कहा गया था कि जो शख्स काफी वक्त से बीमार हालत में स्थिर है उसे इच्छामृत्यु की इजाजत है।
 
हालांकि, यह कानून उन लोगों के विषय में संशय पैदा करता है जिनका फिलहाल इलाज हो सकता है। भारत सरकार पिछले महीने इससे जुड़ा एक ड्राफ्ट बिल भी लेकर आई थी। उसमें लोगों को मुद्दे पर राय देने के लिए कहा गया था।

Courtesy: National Dastak

बाकी ख़बरें