राम राम न करने पर जातीय गुंडों ने दलित परिवार को पीटा, जलाई झोपड़ी

Published on: January 16, 2017
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक दलित परिवार को दबंगों ने राम राम न करने पर जमकर पीटा। यही नहीं दबंगों ने दलित परिवार की झोपड़ी भी जला दी। घटना मैनपुरी के बेवर थाना इलाके की है, जहां बीते शनिवार हरिओम नामक दलित अपने घर के बाहर बैठा था, तभी गांव के छोटेलाल ठाकुर वहां से गुजरा। हरिओम ने उनसे राम-राम नहीं किया तो ठाकुर साहब नाराज हो गए और गाली-गलौज करने लगे। ठाकुर के इस व्यवहार पर दलित के परिजनों ने विरोध किया तो वह देख लेने की धमकी देकर चला गया।

Dalit Violence
 
शाम करीब सात बजे छोटेलाल अपने साथियों के साथ हरिओम के घर पहुंचे और उसके साथ मारपीट की, हरिओम को पीटता देख उसके परिवार के अन्य सदस्य बीच में आये तो छोटेलाल का साथियों ने उन्हें भी पीटा। इसके अलावा ठाकुर के साथ आए लोगों ने दलित परिवार की महिलाओं से अभद्र व्यवहार भी किया। दंबगों ने गांव में दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की और दलित परिवार की झोपड़ी को आग लगा दिया।
 
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को घटना स्थल से कारतूस का एक खोखा भी मिला है। मैनपुरी के एसपी सुनील सक्सेना ने बताया कि पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

Courtesy: National Dastak
 

बाकी ख़बरें