यूपी: मैनपुरी में मुस्लिम परिवार की दो नाबालिग सहित तीन बहनें गायब, पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप

Written by Sabrangindia Staff | Published on: February 6, 2023
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से चौंकाने वाली घटना सामने आई हैं, एक ही परिवार की तीन बेटियां 9 दिन के अंदर गायब हो गईं। 


image- amrit vichar

मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के रम्पुरा गांव का है जहां एक ही परिवार की एक के बाद एक तीन लड़कियां गायब हो गईं। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने पुलिस थाने जाकर शिकायत कराई तो रिपोर्ट दर्ज करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।  बीते साल 21 दिसंबर 2022 को शमशाद अली की 14 वर्षीय नाबालिग बेटी मंथरा अचानक घर से गायब हो गई। शमशाद ने इसकी शिकायत पुलिस के पास जाकर कराई तो एफआईआर दर्ज कर ली गई और पुलिस ने उसे ढूंढने का वादा भी किया लेकिन घटना के 8 दिन बाद भी पुलिस नाबालिग बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा पाई।

journomirror.com की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के ढुलमुल रवैए से परेशान शमशाद खुद अपनी बेटी को खोजने निकल पड़े तो उन्हें ख़बर मिली कि उनकी बेटी पंजाब के मुक्तसर ले जाई गई है। 30 दिसंबर को वो अपने कुछ लोगों के साथ पंजाब के लिए निकले तो अलीगढ़ पहुंचते ही बेटे का कॉल आया कि, पापा 2 और बहनें किडनैप हो गई हैं। ये सुनते ही पिता के होश उड़ गए। इस तरह से 9 दिनों के अंदर शमशाद की तीन बेटियां गायब हो गईं।

थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच नहीं उठती फोन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित पिता ने अपना दर्द बयां करते हुए शिकायती पत्र में बताया कि घटना के बाद से उसका पूरा परिवार दहशत में है। एक बार थाना पुलिस ने उसे लोकेशन देकर मुक्तसर पंजाब भी भेजा, लेकिन वह जब लोकेशन से संबंधित थाने पर पहुँचा तो थाना प्रभारी ने कुर्रा थाना प्रभारी से बात कराने को कहा। उसने थाना प्रभारी और क्राइम ब्रांच को कई बार फोन किए लेकिन उसका फोन नहीं उठाया गया। थक हार कर वह वापस लौट आया। 

पीड़ित पिता और उसका परिवार अपनी बेटियों को तलाशने के लिए काफी मेहनत कर रहा है। पीड़ित पिता की 5 बेटियां है। जिसमें से 3 गायब हुई बेटियों की सूचना भी पुलिस को दे चुका है। लेकिन उसकी बेटियों का कोई अता पता नहीं चल रहा है। अब ऐसे में उसे यकीन हो रहा है नामजद आरोपी भारत अपने अन्य सहयोगियों की मदद से उसकी बेटियों को गायब करके ले गया है। उसकी बेटियों के साथ कोई भी अनहोनी घटना हो सकती है। पिता ने पुत्रियों को जल्द ढूंढने और आरोपी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

पिता का आरोप है कि, मेरे घर के सामने राकेश रहते हैं, 4 नवंबर को राकेश की बेटी की शादी थी, शादी में एक लड़का पंजाब से भी आया था, वह मेरी बेटियों के पीछे पड़ा था, हमारी बेटियों की किडनैपिंग उसी ने करवाई है, वो किसी बड़े गिरोह का मेंबर भी हो सकता है।

शमशाद ने कहा कि जब पुलिस ने हमारी मदद नहीं की तो हमने SSP विनोद कुमार से मदद की गुहार लगाई तथा राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के नाम भी अपनी शिकायत को फैक्स करवाया। SSP विनोद कुमार ने हमें पूरी मदद देने का आश्वासन दिया और कहा जल्द से जल्द आपकी बेटियां आपके पास होंगी, इन अपराधियों को पकड़ने के लिए हम स्पेशल टीम गठित करेंगे।

हालांकि इस घटना के बारे में 4 फ़रवरी को मैनपुरी पुलिस ने अपडेट साझा करते हुए ट्वीट किया कि, थाना प्रभारी कुर्रा द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रकरण के संबंध में थाना स्थानीय द्वारा 02 टीमें गठित की गई है, गुमशुदा बच्चियों में से एक की बरामदगी की जा चुकी है, अन्य बच्चियों की तलाश जारी है, जल्द ही अन्य दो बच्चियों की बरामदगी सुनिश्चित की जाएगी।



Related:
उत्तर प्रदेश: पेड़ से लटका मिला दलित बच्चे का शव
यूपी के अलीगढ़ में मीट की दुकान पर दो समुदाय के लोग भिड़े, विवाद के बाद पुलिस तैनात

बाकी ख़बरें