स्मृति ईरानी ने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे माना- नहीं की ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा

Written by Sabrangindia Staff | Published on: April 13, 2019
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अमेठी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करते वक्त चुनाव आयोग को जानकारी दी कि उन्होंने ग्रेजुएशन पूरी नहीं की है. हालांकि 2004 के हलफनामे में स्मृति ईरानी ने बताया था कि वह ग्रेजुएट हैं. ऐसे में उनकी डिग्री के मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है. कांग्रेस ने इस मामले पर स्मृति ईरानी से इस्तीफा मांगा है.



स्मृति ईरानी ने अमेठी लोकसभा सीट से नामांकन के दौरान अपनी हाईएस्ट एजुकेशनल क्वालिफिकेशन वाली कैटेगरी में बीकॉम पार्ट-1 लिखा है. स्मृति ने बताया है कि उन्होंने 1994 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (कॉरस्पोंडेंस) में इस कोर्स में दाखिला लिया था, लेकिन उन्होंने इसे पूरा नहीं किया. उन्होंने जो जानकारी दी है उसमें लिखा गया है- ''तीन साल का डिग्री कोर्स पूरा नहीं हुआ.''

स्मृति ईरानी ने 2017 में राज्यसभा में भी यही जानकारी दी थी, जहां अभी वह एक सदस्य हैं.

साल 2004 में स्मृति ईरानी ने दिल्ली की चांदनी चौक सीट से चुनाव लड़ा था. उस वक्त उन्होंने अपने हलफनामे में बताया कि उन्होंने 1996 में दिल्ली यूनिवर्सिटी (स्कूल ऑफ कॉरस्पोंडेंस) से बीए किया है. इस तरह उन्होंने बताया था कि वह ग्रेजुएट हैं.

साल 2014 में स्मृति ईरानी ने अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. उस वक्त उन्होंने अपने हलफनामे में दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (कॉरस्पोंडेंस) से बीकॉम पार्ट-1 की जानकारी दी थी.

स्मृति डिग्री विवाद के बीच शुक्रवार को कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ टीवी सीरियल के टाइटल सॉन्ग की तर्ज पर नया गाना बना डाला. उन्होंने कहा- ''क्वालिफिकेशन के भी रूप बदलते हैं. नए-नए सांचे में ढलते हैं, एक डिग्री आती है, एक डिग्री जाती है. बनते एफिडेविट नए हैं.'' प्रियंका ने कहा - एक नया सीरियल आने वाला है जिसका नाम होगा, ‘क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थी’. बता दें कि स्मृति सियासत में आने से पहले टीवी कलाकार थीं और उन्होंने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल में तुलसी का फेमस किरदार निभाया था. डिग्री को लेकर अलग-अलग जानकारी देने के लिए कांग्रेस ने स्मृति से इस्तीफा मांगा है.

बाकी ख़बरें