पाकिस्तान में दो हिंदू बहनों का अपहण, जबरन धर्म परिवर्तन के बाद करवाई शादी

Written by Sabrangindia Staff | Published on: March 24, 2019
एक ओर होली के दिन पूरा देश जश्न के रंगों में रंगा था, वहीं दूसरी ओर पड़ोसी देश पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ वो हो रहा था जिसे जानकर आप भी इस्लाम को लेकर सवाल उठाएंगे। जी हां पाकिस्तान का एक ऐसा चेहरा सामने आया है, जिसने फिर से इस्लाम को गलत ठहराने का काम किया। दरअसल, होली के एक दिन पहले पाकिस्तान में कथित तौर पर दो हिंदू लड़कियों को किडनैप कर जबरन इस्लाम कबूल करवाया गया।



एक अंग्रेजी अखबर के मुताबिक ये मामला सिंध के घोटकी जिले के ढर्की टाउन का है। जहां होली से एक दिन पहले दो हिंदू लड़कियों को जबरन इस्लाम कबूल करवाया गया। यहां तक की ये मामला विदेश मंत्रालय तक पहुंच गया है। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस मामले को लेकर पाकिस्तान में मौजूद इंडियान हाई कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी है।

हालांकि, पाकिस्तान सरकार के मंत्री ने सुषमा के ट्वीट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इस घटना के बाद पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पाकिस्तान के हिन्दू सेवा वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष संजेश धंजा ने एक अखबार से कहा कि कथित तौर से 13 साल की रवीना और 15 साल की रीना का अपहरण किया गया और शादी के बाद इस्लाम कबूल करवाया गया।

हिन्दू सेवा वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष संजेश धंजा ने कहा कि विरोध प्रदर्शन किए जाने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। वहीं, भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के ट्वीट करने और रिपोर्ट मांगने पर पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद हुसैन ने आपत्ति जताई है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के ट्वीट पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान ने कहा है कि मैम, ये पाकिस्तान का आंतरिक मामला है। आप निश्चिंत रहें कि ये मोदी का भारत नहीं है जहां अल्पसंख्यकों को दबाया जाता है। ये इमरान खान का नया पाक है। यहां झंडे का सफेद रंग भी हमें काफी प्यारा है। हमें उम्मीद है कि जब भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकार की बात आएगी, आप इसी तरह कार्रवाई करेंगे।

बाकी ख़बरें