क्रिस चूड़ावाला की गिरफ्तारी पर भड़का TISS छात्र संघ

Written by Sabrangindia Staff | Published on: February 7, 2020
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) छात्र संघ ने अपने संस्थान की छात्रा क्रिस चूड़ावाला के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने और राजद्रोह का आरोप लगाए जाने की निंदा की है। TISS छात्र संघ ने अपने बयान में राजद्रोह को पुराना पड़ चुका औपनिवेशिक कानून बताते हुए कहा कि इस पूरे प्रकरण में जिस तरह का रवैया अपनाया गया उसे लेकर छात्रों में बहुत गुस्सा और असंतोष है। छात्र संघ ने इस मौजूदा अशांति के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया।



छात्र संघ के मुताबिक इस कानून को आ आज भी अल्पसंख्यकों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं और असहमति के स्वर बोलने वाले लोगों के खिलाफ राजनीतिक औजार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। छात्र संघ ने साथ ही चूड़ावाला के खिलाफ एफआईआर तत्काल हटाने की मांग की।

बयान में कहा गया है, 'मुंबई प्राइड 2020  के दौरान आजाद मैदान में नारे लगाने के लिए 2 फरवरी, 2000 को राजद्रोह के आरोप के साथ TISS छात्रा क्रिस चूडावाला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में माना है कि सिर्फ नारे लगाने से राजद्रोह का मामला नहीं बनता जब तक कि हिंसा का खतरा नहीं हो। दबे हुए लोगों की असहमति की आवाजों को कुचलने के लिए इस तरह के आरोप लगाए जाना अति निंदनीय है।'

छात्र संघ ने बयान में कहा, 'ये बहुत ही राजनीति से प्रेरित है और बीजेपी हमारी शिक्षा, करियर और भविष्य से खिलवाड़ की कोशिश कर रही है। हम युवा ट्रांस छात्रा के राजनीतिक उत्पीड़न की जोर देकर आलोचना करते हैं जिसे नेशनल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है। इस तरह ट्रांस छात्रा को निशाना बनाया जाना हेट क्राइम की तरह है।'

वरिष्ठ बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने बुधवार को कहा था कि उनके पास सबूत है कि TISS छात्रसंघ किस तरह मुंबई शहर में विभिन्न आंदोलनों से जुड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन में फ्री कश्मीर के नारे लगाना रहा हो या वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट मैच के दौरान CAA के विरोध में नारे लगाना या फिर अन्य विभिन्न प्रदर्शनों में शाहीन बाग में धरना देने वालों का समर्थन करना, सभी को TISS छात्र संघ का सक्रिय समर्थन रहा है। सोमैया ने TISS छात्र संघ को 'अर्बन नेक्सलाइट रेडिकल लेफ्टिस्ट यूनियन' बताया।  

बाकी ख़बरें