बलात्कारी राम रहीम के काफिले में शामिल थे तीन विधायक!

Published on: August 31, 2017
नई दिल्ली। दो साध्वियों से बलात्कार के मामले में पंचकुला सीबीआई कोर्ट राम रहीम को बीस साल की सजा सुना चुकी है। 25 अगस्त को राम रहीम जब कोर्ट में पेशी के लिए पहुंच रहा था तो उसके साथ सैकड़ों वाहनों का काफिला साथ पहुंचा था। वहीं खबर है कि इस काफिले में तीन विधायक भी शामिल थे।

baba Ram Rahim
 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन विधायकों में दो हरियाणा और एक पंजाब का था। तीनों विधायक काफी लंबे समय से राम रहीम के डेरे से जुड़े हुए थे और इसलिए वे कोर्ट जाते समय राम रहीम के काफिले में शामिल हो गए थे।
इन विधायकों पर आरोप है कि जब सिरसा डेरे से राम रहीम पंचकुला के लिए निकला था तो जिले का एक विधायक उसके साथ गाड़ी में सवार हो गया था। इसके बाद पंजाब का एक और विधायक सिरसा से ही राम रहीम के काफिले के साथ जुड़ गया था।

 

राम रहीम का काफिला जब कैथल पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद हरियाणा का एक अन्य विधायक भी राम रहीम के काफिले में शामिल हो गया। ऐसा बताया जा रहा है कि इन तीनों विधायकों को अपने काफिले में शामिल करने के पीछे डेरा प्रमुख की बहुत बड़ी रणनीति थी।
राम रहीम का काफिला जैसे ही पंचकुला पहुंचा तो पुलिस ने उसकी सभी गाड़ियों की तालाशी ली जिसके बाद पुलिस को काफिले में तीन विधायकों के होने की बात पता चली। इसकी सूचना पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने विधायकों को भीड़ में शामिल कर दिया और मौका पाते ही वे विधायक वहां से निकल गए।

फिलहाल पुलिस ने इन विधायकों का नाम उजागर नहीं किया है। इसके साथ ही पुलिस को राम रहीम के काफिले की गाड़ियों में से आपत्तिजनक सामान भी मिला था। बता दें कि पंचकुला सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने निर्देश दिए थे कि राम रहीम के काफिले में कोई भी नेता शामिल होगा तो उस पर केस दर्ज किया जाए।

साभार: नेशनल दस्तक

बाकी ख़बरें