योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होगी द कश्मीर फाइल्स की स्टारकास्ट

Written by Sabrangindia Staff | Published on: March 24, 2022
यूपी सहित पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने चार राज्यों में सरकार बनाने का बहुमत ले लिया है। इन चुनावों में यूपी सबसे मुख्य था जहां बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। अब सूबे में लगातार दूसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। कल योगी आदित्यनाथ दूसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। इस बीच विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स की टीम भी मौजूद रहेगी। 



द कश्मीर फाइल्स की टीम की मौजूदगी बहुत गर्व का नहीं बल्कि चिंता का विषय है। क्योंकि इस फिल्म के आधे अधूरे फैक्ट्स के बदौलत बीजेपी सांप्रदायिक सद्भाव को पूरी तरह खंडित करना चाहती है, जैसा कि वह 2014 से ही प्रयास करती आई है। इस फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान देशभर में सांप्रदायिक तनाव नजर आया है। विभिन्न सिनेमाघरों में फिल्म समाप्ति के बाद जय श्री राम के नारे के साथ ही मुस्लिमों के नरसंहार का आह्वान किया जाता है। ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं जो एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए चिंताजनक हैं। 



इस फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री दावा कर रहे हैं कि 1990 में घाटी से 4000 कश्मीरी पंडितों की हत्या हुई जबकि कई स्त्रोत बताते 219 से 650 तक हत्याओं का दावा करते हैं, इनमें आरएसएस के प्रकाशन का आँकड़ा भी शामिल है। एक वर्ग विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को सच मानकर सिनेमा हाल में ही नारेबाजी कर रहा है और मुस्लिमों को विलेन के रूप में मस्तिष्क में बिठा रहा है जबकि दूसरी तरफ यहां के स्थानीय कश्मीरी पंडित जिन्होंने इस हिंसा को देखा है, इस दावे का खंडन कर रहे हैं। 



बीजेपी व आरएसएस द्वारा इस फिल्म का प्रमोशन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री से लेकर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री तक इस फिल्म को देखने की वकालत कर रहे हैं। इससे भी बढ़कर यूपी में जो होने जा रहा है वह चौंकाने वाला है। दरअसल, 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इस दौरान बताया जा रहा है कि द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर व स्टारकास्ट को भी शपथ ग्रहण के दौरान मंच पर उपस्थित रहने का न्योता दिया गया है। इस इवेंट में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, कंगना रनौत और बोनी कपूर समेत कई बॉलीवुड सितारे भी शामिल होंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर एनडीए के सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी योगी की दूसरी ताजपोशी के गवाह बनेंगे। इनके अलावा, अक्षय कुमार, कंगना रनौत और बोनी कपूर को भी आमंत्रित किया गया है। हाल ही में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म द कश्मीर फाइल्स की टीम को भी न्योता भेजा गया था। अभिनेता अनुपम खेर और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने समारोह में शामिल होने का न्योता भी स्वीकार किया है। 

शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को 4 बजे लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित होगा। स्टेडियम में शपथ ग्रहण को भव्य तरीके से सजाया गया है। शपथ ग्रहण समारोह के लिए स्टेडियम में पहले से मौजूद कुर्सियों के अलावा 20 हजार अतिरिक्त कुर्सियां लगाई गई हैं। 

Related:

बाकी ख़बरें