चैनलों के मोदीराग से नाराज तेजस्वी यादव, विपक्ष से कहा- टीवी डिबेट्स का बहिष्कार करें

Written by Sabrangindia Staff | Published on: March 12, 2019
लोकसभा चुनाव से पहले टीवी चैनल्स का रुख देखते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता उनका बहिष्कार करने का आह्वाहन किया है। तेजस्वी ने विपक्षी नेताओं से अपील की है कि वे न्यूज चैनलों पर होने वाली उन बहसों से दूर रहें, जिनमें भाजपा के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए विपक्ष को बदनाम करने की मुहिम चलाई जाती है।



तेजस्वी यादव ने विपक्ष के नेताओं से कहा कि वे न्यूज चैनलों के इस अभियान के खिलाफ 'एकजुट और सामूहिक' रुख अपनाएं। 

उन्होंने इसको लेकर बीते 8 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बसपा प्रमुख मायावती, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखे पत्र को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए कहा, 'साथियों! एक तरफ जहाँ हम भुखमरी, बेरोजगारी, किसान और सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दे उठा रहे हैं वहीँ मुख्यधारा की मीडिया का एक बड़ा वर्ग भाजपा मुख्यालय द्वारा तय एजेंडे के तहत इन सरोकारों पर पर्दा डाल रहा है। आइए हम सामूहिक रूप से उन चैनलों का बहिष्कार करने का निर्णय लें...।'

आरजेडी नेता ने अपने पत्र में लिखा, 'मैं आप सबको ये पत्र कई न्यूज चैनलों पर शाम के वक्त होने वाली बहस को लेकर लिख रहा हूं। जैसा कि आप जानते हैं इन चैनलों पर हर रोज शाम के वक्त एक खास उद्देश्य के तहत विपक्षी पार्टियों को बदनाम करने का कुचक्र रचा जाता है, ऐसे में अब ये एक प्रत्यक्ष सत्य है कि मीडिया का एक बड़ा तबका भाजपा को चुनावी फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रहा है।'

उन्होंने लिखा, 'किसी भी बहस में इस बात की उम्मीद की जाती है कि विपक्षी पार्टियां भी किसी मुद्दे पर अपनी राय रख सकेंगी। लेकिन जिस तरह से बहस को आगे बढ़ाया जाता है, उसमें साफ दिखता है कि उनका झुकाव सिर्फ एक पार्टी को फायदा पहुंचाने की तरफ है।'

बाकी ख़बरें