बॉम्बे बेगम: बच्चों को अनुचित तरीके से चित्रित करने पर NCPCR की आपत्ति, स्ट्रीमिंग रोकने को कहा

Written by Sabrangindia Staff | Published on: March 13, 2021
नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाली वेब सीरीज और फिल्मों को लेकर विवाद थमता नहीं दिख रहा है। अब नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज बॉम्बे बेगम्स को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने आपत्ति जताई है और सीरीज की स्ट्रीमिंग को बंद करने के लिए कहा है। 



राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने गुरुवार को नेटफ्लिक्स को एक नोटिस जारी किया। जिसमें उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म को 24 घंटे में एक विस्तृत एक्शन रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। साथ ही कहा कि अगर वह ऐसा करने में समर्थ नहीं होते हैं उचित कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए वे बाध्य होंगे।

आयोग ने वेब सीरीज में बच्चों को कथित तौर पर गलत तरीके से प्रस्तुत करने पर आपत्ति जताई है। आयोग ने कहा कि इस प्रकार का कॉन्टेंट न केवल युवाओं को गलत तरीके से प्रभावित करेगा बल्कि इससे बच्चों के साथ दुर्व्यवहार और शोषण भी हो सकता है। आयोग ने यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की जिसमें आरोप लगाया गया कि सीरीज में नाबालिगों को कैजुअल सेक्स और ड्रग्स का सेवन करते दिखाया गया है। 

नोटिस में कहा गया है कि नेटफ्लिक्स को बच्चों के संबंध में या बच्चों के लिए किसी भी फिल्म और वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।। आयोग ने कहा कि 'इसलिए आपको इस मामले को सीधे देखना चाहिए और सीरीज की स्ट्रीमिंग पर तुरंत रोक लगाएं। 

बता दें कि वेब सीरीज बॉम्बे बेगम्स का निर्देशन अलंकृता श्रीवास्तव ने किया है जिसमें पांच अलग अलग महिलाओं की कहानी दिखाई गई है। इस सीरीज के जरिए अभिनेत्री पूजा भट्ट लंबे समय बाद नजर आईं। पूजा भट्ट के अलावा सुहाना गोस्वामी, अमृता सुभाष, प्लाबिता बोर-ठाकुर, आध्या आनंद महत्वपूर्ण ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है।


 

बाकी ख़बरें