सौरव गांगुली को हार्ट अटैक के बाद अडानी की कंपनी ने रोके 'दिल के लिए सेहतमंद तेल' के विज्ञापन

Written by Sabrangindia Staff | Published on: January 5, 2021
नई दिल्ली। उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी Adani Wilmar ने अपने Fortune Rice Bran कुकिंग ऑयल ने उन सभी विज्ञापनों को रोक दिया है जिनमें टीम इंडिया की पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के प्रमुख सौरव गांगुली दिखाई देते हैं। गांगुली को शनिवार को दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद सोशल मीडिया पर कंपनी के विज्ञापनों का मजाक उड़ाया जा रहा था। मामले से जुड़े दो अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।



कंपनी के विज्ञापन से करीबी से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि गांगुली वाले विज्ञापन सभी प्लेटफॉर्म्स से हटा दिए गए हैं। ब्रांड की क्रिएटिव एजेंसी Ogilvy & Mather मामले को देख रही है और नए कैंपेन पर काम कर रही है। गांगुली को पिछले साल जनवरी में Fortune Rice Bran ऑयल का ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया था। लॉकडाउन पीरियड के दौरान बनाए गए विज्ञापन में वह हार्ट की देखभाल को बढ़ावा देते नजर आते हैं।

गांगुली को शनिवार को दिल का दौरा पड़ा था और उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पीटल ने सोमवार को ट्वीट किया कि गांगुली की हालत स्थिर है और उन्हें जल्दी ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। गांगुली के हार्ट अटैक की खबर फैलते ही फॉच्यून ब्रांड सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गया। लोगों ने ब्रांड एंडोर्समेंट पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए। उनका कहना था कि Adani Wilmar तेल का आयात करती है और पता नहीं सेलेब्रिटीज जिस चीज का विज्ञापन करते हैं, उसे खुद भी यूज करते हैं या नहीं।

पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने ट्विटर पर गांगुली को जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं देते ब्रांड के कैंपेन की आलोचना की। उन्होंने कहा-



एडवरटाइजिंग एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि फॉर्च्यून ब्रांड को उपभोक्ताओं के खोए भरोसे का वापस पाने के लिए तेजी से काम करना होगा। एडवरटाइजिंग एजेंसी Bang in the Middle के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर प्रताप सूदन ने कहा, ब्रांड को जल्दी से स्थिति को संभालना होगा। सोशल मीडिया पर जिस तरह की बहस चल रही है, उसमें ब्रांड और कैंपेन की काफी फजीहत हो रही है। उन्होंने कहा कि गांगुली को ब्रांड एंबेसेडर के तौर पर जारी रखा जा सकता है लेकिन मैसेजिंग को अपने फायदे के लिए बदला जा सकता है। इस बारे में Adani Wilmar के प्रवक्ता को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं आया।

Adani Wilmar उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी है। सोयाबीन, सरसों, राइस ब्रान और मूंगफली का तेल बेचने के अलावा कंपनी Alife ब्रांड से साबुन और सैनिटाइजर भी बेचती है। इंडस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक 12 लाख टन के ब्रांडेड राइस ब्रान ऑयर मार्केट में फॉर्च्यून 35 फीसदी मार्केट शेयर के साथ पहले स्थान पर है। कंपनी ने 2013 में राइस ब्रान एडिबल ऑयल उतारा था। देश में खाद्य तेल का कुल बाजार 2.2 करोड़ टन का है जिसमें से 1.1 करोड़ ब्रांडेड है। इसमें फॉर्च्यून की बाजार हिस्सेदारी 20 फीसदी है।

बाकी ख़बरें