जानलेवा हैं रमन सिंह के स्काई मोबाइल

Written by Sabrangindia Staff | Published on: August 24, 2018
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने चुनावी साल में मतदाताओं को लुभाने के लिए स्काई योजना के तहत मोबाइल बांट तो दिए लेकिन ये मोबाइल खतरनाक साबित होने लगे हैं।

खैरागढ़ के सोनेसरार वॉर्ड की एक मजदूर को भी रमन सिंह का स्काई मोबाइल मिला लेकिन चार्ज करते समय वह चटक गया। महिला को मोबाइल मिले केवल आठ दिन हुए हैं। जियो कंपनी की रिटेल शॉप ने मोबाइल वापस लेने से इन्कार भी कर दिया है।

raman-singh-phones
(स्त्रोत: पत्रिका)


रमन सिहं ने स्काई योजना के तहत खैरागढ़ के बीस वॉर्डो में करीब 2200 लोगों को मोबाइल बंटवाए हैं, लेकिन सुंदरी बाई नाम की इस महिला के मोबाइल में चार्ज करते समय गर्म हो जाने की शिकायत के बाद लोगों के मन में डर बैठ गया है।

उल्लेखनीय है कि नगर पालिका खैरागढ़ ने 5 अगस्त से 17 अगस्त तक शहर के सांस्कृतिक भवन में शिविर लगाकर शहर के बीस वार्डो के हितग्राहियों को मोबाइल का वितरण किया था। सुंदरी बाई को भी शिविर अनुसार 12 अगस्त को स्काई योजना के तहत सरकारी मोबाइल दिया गया था। पत्रिका के मुताबिक, उसने सोमवार को मोबाइल से बात करने के बाद चार्जिंग खत्म होने पर उसे चार्ज में लगाया था। चार्ज में लगाते ही मोबाइल अचानक गरम होने लगा और मोबाइल की पूरी स्क्रीन चटकने लगी।

लोगों का कहना है कि सरकार ने वोट लेने के लिए घटिया किस्म के मोबाइल गरीबो में बांट दिए हैं, लेकिन ये कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं।
 

बाकी ख़बरें