शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग करने वाले शख्स का ढोल-नगाढ़ों के साथ स्वागत

Written by sabrang india | Published on: March 8, 2020
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिला प्रदर्शन करने वाले दिल्ली के शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों पर जिस शख्स ने खुलेआम फायरिंग की थी जेल से बाहर आते ही उसका ढोल नगाढ़ों के साथ स्वागत किया गया। इसके बाद खुशी में पटाखे भी फोड़े गए। 



बता दें कि शनिवार की रात करीब 10 बजे कपिल गुर्जर को रोहिणी जेल से रिहा किया गया था। कोर्ट से उसे 25 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत मिली थी। जेल से रिहा होने के बाद आरोपी कपिल सीधे अनपे घर रात करीब पौने बारह बजे दल्लुपुरा पहुंचा।

दल्लुपुरा में कपिल गुर्जर के स्वागत के लिए पहले से ही रोड पर लोग खड़े थे। जैसे ही फायरिंग का आरोप कपिल घर पहुंचा लोगों ने उसे कंधे पर उठा लिया। उसके घर पहुंचने पर ढोल-नगाड़े बजाए गए और जमकर आतिशबाजी की गई। शाहीन बाग फायरिंग के आरोपी का ढोल नगाड़ों से स्वागत करने पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। जाहिर ऐसा करने से किसी भी आरोपी का मन और बढ़ेगा और अपराध छोड़ने के बाजय वह अपराध करने के लिए और प्रोत्साहित होगा।

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन चल रहा है। कपिल गुर्जर ने शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल के पास 1 फरवरी को गोलीबारी की थी। गनीमत यह थी की इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ था। फायरिंग के बाद मौके पर हड़कंप मच गया था। स्थानीय लोगों ने कपिल को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। तभी से आरोपी कपिल जेल में बंद था। बाद में आम आदमी पार्टी से कपिल का कनेक्शन भी सामने आया था। 

इसके बाद कपिल गुर्जर के परिजनों का बयान आया था। कपिल के पिता और भाई ने आम आदमी पार्टी का सदस्य होने की बात से इनकार किया था। आरोपी कपिल गुर्जर के पिता और भाई ने कहा था कि उनका आम आदमी पार्टी से कोई संबंध नहीं है।

बाकी ख़बरें