कोरोना हर किसी पर कहर बनकर टूट रहा है। मोदी लहर लाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट्टर फैन भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। अब आगरा से खबर आ रही है कि यहां के रहने वाले अमित जायसवाल जैन कोरोना पॉजिटिव थे। मथुरा के एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर उन्हें फॉलो करते हैं। ये बात इसलिए अहम है कि उन्होंने ट्विटर पर नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री ऑफिस और सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग कर मदद मांगी थी। लेकिन मदद नहीं मिली और अमित की मौत हो गई।
ट्विटर पर अमित के पांच हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। 25 अप्रैल को उनके ट्विटर अकाउंट से मदद मांगी गई। इस ट्वीट में लिखा था,
मैं अमित जायसवाल की बहन सोनू हूं। मैं ये बताना चाहती हूं कि हम रेमडेसिविर और इलाज की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं। वह (अमित जायसवाल जैन) नयति अस्पताल मथुरा में भर्ती है। हमें आपके मदद की जरूरत है। उसकी तबीयत ठीक नहीं है।
इस ट्वीट में PMOIndia, narendramodi, myogiadityanath को भी टैग किया गया। 25 अप्रैल को ही एक और ट्वीट कर बताया गया कि कृपया मदद करें, बहुत अर्जेंट है। एक बार फिर PMO, मोदी और योगी के ट्विटर हैंडल को टैग करके ये बात लिखी गई। लेकिन मदद नहीं पहुंची और कोरोना पॉजिटिव अमित की मौत हो गई।
बता दें कि जायसवाल को पीएम मोदी ट्विटर पर फ़ॉलो करते थे उसे और इस गर्व में वह अपनी कार के पीछे बड़ा सा पोस्टर लगाए मोदी योगी के ख़िलाफ़ कुछ भी कहने वालों से भिड़ जाता था। अयोध्या होकर आया था और जल्द ही पूरे शहर में राम मंदिर के होर्डिंग मुफ़्त लगाने वाला था।
लेकिन इस बीच उसकी माँ को कोविड हुआ फिर उसे ख़ुद। आगरा में अस्पताल तक न मिल सका। घर वालों ने मोदी-योगी को टैग कर सहायता की अपीलें कीं। कोई सुनवाई न हुई। किसी तरह मथुरा में बेड का जुगाड़ किया लेकिन पहले माँ चल बसीं और फिर ख़ुद चालीस साल का अमित।
ट्विटर पर अमित के पांच हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। 25 अप्रैल को उनके ट्विटर अकाउंट से मदद मांगी गई। इस ट्वीट में लिखा था,
मैं अमित जायसवाल की बहन सोनू हूं। मैं ये बताना चाहती हूं कि हम रेमडेसिविर और इलाज की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं। वह (अमित जायसवाल जैन) नयति अस्पताल मथुरा में भर्ती है। हमें आपके मदद की जरूरत है। उसकी तबीयत ठीक नहीं है।
इस ट्वीट में PMOIndia, narendramodi, myogiadityanath को भी टैग किया गया। 25 अप्रैल को ही एक और ट्वीट कर बताया गया कि कृपया मदद करें, बहुत अर्जेंट है। एक बार फिर PMO, मोदी और योगी के ट्विटर हैंडल को टैग करके ये बात लिखी गई। लेकिन मदद नहीं पहुंची और कोरोना पॉजिटिव अमित की मौत हो गई।
बता दें कि जायसवाल को पीएम मोदी ट्विटर पर फ़ॉलो करते थे उसे और इस गर्व में वह अपनी कार के पीछे बड़ा सा पोस्टर लगाए मोदी योगी के ख़िलाफ़ कुछ भी कहने वालों से भिड़ जाता था। अयोध्या होकर आया था और जल्द ही पूरे शहर में राम मंदिर के होर्डिंग मुफ़्त लगाने वाला था।
लेकिन इस बीच उसकी माँ को कोविड हुआ फिर उसे ख़ुद। आगरा में अस्पताल तक न मिल सका। घर वालों ने मोदी-योगी को टैग कर सहायता की अपीलें कीं। कोई सुनवाई न हुई। किसी तरह मथुरा में बेड का जुगाड़ किया लेकिन पहले माँ चल बसीं और फिर ख़ुद चालीस साल का अमित।