प्रधानमंत्री की कायरता के कारण चीन ने किया हमारी जमीन पर कब्जा- राहुल गांधी

Written by sabrang india | Published on: August 16, 2020
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर चीन के साथ सीमा विवाद के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने अपने एक ट्वीट में लिखा, हर किसी को भारतीस सेना के साहस और क्षमताओं में यकीन है, सिवाए प्रधानमंत्री के जिनकी कायरता के चलते चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा जमा लिया। 



बता दें कांग्रेस और गांधी चीन के साथ LAC पर जारी टकराव के मुद्दे पर सरकार को लगातार घेर रहे हैं। LAC पर स्थित गलवान घाटी में 15 से 16 जून के बीच की रात में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच गंभीर हिंसक टकराव हुआ था, जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। चीन के भी बहुत सारे सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी।

इसके बाद प्रधानमंत्री ने भी लद्दाख का दौरा किया था। इसमें उन्होंने दावा किया था कि भारतीय सीमा की एक भी चौकी पर किसी दूसरे देश ने कब्जा नहीं किया है। कांग्रेस और राहुल गांधी प्रधानमंत्री के इसी दावे पर सवाल उठाते रहे हैं।

शनिवार को भी कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के भाषण की भी आलोचना की, जिसमें चीन का सीधे नाम नहीं लिया गया था। कांग्रेस ने पूछा कि सरकार जनता को बताए कि कैसे हम चीन की फौज को भारतीय क्षेत्र से पीछे ढकेलेंगे।

इससे पहले कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने भी चीन के मसले पर प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री पर निशाना साधा था। अहमद पटेल ने कहा, 'केवल बोलना पर्याप्त नहीं है। अगर उन्होंने सही प्रतिक्रिया दी है, तो हमें खुशी है। जो प्रधानमंत्री ने कहा हमें उस पर विश्वास होना चाहिए। लेकिन प्रधानमंत्री और उनकी सरकार सच्चाई जानती है और सच्चाई कतई अच्छी नहीं है। अगर वे लोग हमारी सीमा में घुसे थे, तो उस पर रक्षामंत्री और प्रधानमंत्री के बयान अलग-अलग क्यों थे।'
 

बाकी ख़बरें