वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ PM भी गायब- मोदी पर बरसे राहुल गांधी

Written by Sabrangindia Staff | Published on: May 13, 2021
राहुल गांधी ने बुधवार को भी ट्वीट करते हुए लिखा था, 'बार-बार दुखद समाचार आते जा रहे हैं। बुनियादी समस्याएँ अभी तक सुलझाई नहीं गयी हैं। इस महामारी में केंद्र सरकार की क्रूरता को हमारे देशवासी कब तक झेलेंगे?'



नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना संकट को लेकर एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि पीएम नरेंद्र मोदी वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ गायब हो गए हैं। अब सिर्फ सेंट्रल विस्टा, दवाओं पर जीएसटी और पीएम के फोटो ही बचे हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ PM भी ग़ायब हैं। बचे हैं तो बस सेंट्रल विस्टा, दवाओं पर GST और यहाँ-वहाँ PM के फ़ोटो।' इस तरह राहुल गांधी ने कोरोना की दूसरी लहर के बीच ऑक्सीजन की कमी और वैक्सीन की सप्लाई कम होने को लेकर निशाना साधा है।

राहुल गांधी बीते कई दिनों से पीएम नरेंद्र मोदी पर लगातार हमलावर हैं। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की विशाल रैलियों को लेकर भी राहुल गांधी ने तंज कसा था। इससे पहले बुधवार को सोनिया गांधी समेत विपक्ष के कई नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखकर सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर रोक लगाने की मांग की थी। इसके तहत नया संसद भवन और पीएम आवास आदि का निर्माण हो रहा है। विपक्षी नेताओं ने मांग की है कि केंद्र सरकार को कोरोना काल में इस प्रोजेक्ट पर रोक लगाकर वैक्सीन की सप्लाई और अस्पतालों के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर खर्च बढ़ाना चाहिए।

राहुल गांधी ने बुधवार को भी ट्वीट करते हुए लिखा था, 'बार-बार दुखद समाचार आते जा रहे हैं। बुनियादी समस्याएँ अभी तक सुलझाई नहीं गयी हैं। इस महामारी में केंद्र सरकार की क्रूरता को हमारे देशवासी कब तक झेलेंगे? जिनकी जवाबदेही है, वे कहीं छुपे बैठे हैं।' बता दें, कोरोना संकट के बीच वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं की लगातार किल्लत देखने को मिल रही है। 

बता दें कि गुरुवार को बीते 24 घंटे में देश भर में 3.62 लाख नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 2 करोड़ 37 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। अब तक देश भर में कोरोना के चलते 2,58,317 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 24 घंटे में ही 4,120 लोगों की मौत हुई है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि भारत में राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में भारी जुटान के चलते कोरोना की दूसरी लहर तेज हुई है। यही नहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि भारत में मिल रहे नए वैरिेएंट का पहला केस अक्टूबर 2020 में देखने को मिला था।
 

बाकी ख़बरें