प्रियंका गांधी ने कहा- मोदी सरकार के 100 दिन का जश्न अर्थव्यवस्था की बर्बादी के जश्न जैसा

Written by Sabrangindia Staff | Published on: September 7, 2019
अर्थव्यवस्था में चल रही सुस्ती को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इन दिनों मोदी सरकार पर जमकर हमले बोल रही है। शनिवार को उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि सरकार सौ दिन का जश्न मनाने जा रही है लेकिन यह ऑटो, ट्रांसपोर्ट और माइनिंग जैसे सेक्टर के लिए बर्बादी के जश्न की तरह है।



प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर एक मीडिया रिपोर्ट को शेयर करते हुए ऑटो उद्योग की समस्याओं पर प्रकाश डाला है। कांग्रेस महासचिव ने हिंदी में ट्वीट करते हुए कहा, 'भाजपा सरकार अपने दफ्तर में सौ दिन का जश्न मनाने जा रही है लेकिन ऑटो, ट्रांसपोर्ट और माइनिंग सेक्टर के लिए यह बर्बादी के जश्न जैसा ही है। हर सेक्टर से प्लांट बंद होने और नौकरियां जाने की खबरें आ रही हैं।'


इस बीच कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के शुक्रवार के कायर्क्रम की रिपोर्ट साझा की गई है, जिसमें उन्होंने उद्योग जगत से पूछा है कि सरकार द्वारा कदम उठाए जाने के बावजूद बिक्री में इजाफा क्यों नहीं हुआ।

कांग्रेस ने कहा है कि सरकार को ऑटोमोबाइल सेक्टर को बचाने के लिए तत्काल उपाय करने चाहिए। उसे ऐसी कहानियां गढ़ना बंद करना चाहिए कि लोग कार के बजाय कैब में चलना पसंद करते हैं, इसलिए ऑटोमोबाइल सेक्टर में बिक्री घट रही है। सरकार को यह मानना चाहिए कि मंदी नोटबंदी और जीएसटी को खराब तरह से लागू किए जाने के कारण हुई है।

बाकी ख़बरें