अडानी को जमीन देने के लिए भाजपा सरकार ने ग्रामीणों पर चलवाई लाठियां

Published on: March 7, 2017
रांची। यूपी में विधानसभा चुनाव का दौर चल रहा है, भारतीय जनता पार्टी इसे जीतने के लिए जी-जान से लगी हुई है। जहां एक तरफ पीएम मोदी और भाजपा नेता चुनाव जीतने के लिए जनता से लोकलुभावने वादे कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी शासित झारखंड में जनता की जमीन अडानी को देने के लिए ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है।



खबर के अनुसार, अडानी कंपनी द्वारा प्लांट स्थापित करने को लेकर गोड्डा जिले के मोतिया गांव में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनसुनवाई कार्यक्रम शुरु हुआ और जनसुनवाई के बाद कुछ असंतुष्ट ग्रामीणों ने विरोध करना शुरु कर दिया। विरोध कर रहे लोगों को बाहर निकालने के क्रम में कुछ लोगों ने पुलिस और अडानी कंपनी के समर्थकों पर पथराव शुरु कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज करना शुरु कर दिया।
 

 
दरअसल, वर्ष 2014 में गोड्डा में अडानी समूह द्वारा पावर प्लांट लगाने की घोषणा की गयी थी, उसी समय से क्षेत्र के लोग दो गुटों में बंट गये है। अडाणी पावर प्लांट के लिए गोड्डा जिले के 9 मौजों में 1200 एकड़ जमीन ली जानी है। बताया गया कि जनसुनवाई में आसपास के करीब 8000 ग्रामीण मौजूद थे और कुछ ग्रामीण प्लांट लगाने का समर्थन कर रहे थे, तो विरोध कर रहे ग्रामीणों ने विरोध करना शुरु कर दिया। 
 


लोग अपनी जमीन को न देने के लिए विरोध कर रहे थे इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने विरोध कर रहे लोगों को खदेड़ना शुरु कर दिया और मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। इस बीच विधायक प्रदीप यादव अपने कुछ समर्थकों के साथ मेन गेट पर धरने पर बैठ गये। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर अश्रु गैस और पानी की बौछार के साथ ही जमकर लाठियां भी चली, जिसमें 10 ग्रामीणों को चोटें आयी हैं, उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 
 

 
ज्ञातव्य हो कि पिछले साल 6 दिसंबर को भी अडाणी पावर प्लांट लगाने को लेकर जनसुनवाई रखी गयी थी, उस दौरान भी हंगामा हुआ था। जनसुनवाई के दौरान आज जिला प्रशासन, अडाणी कंपनी के कुछ प्रतिनिधियों और पर्यावरण मंत्रालय दिल्ली से आये कुछ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Courtesy: National Dastak
 

बाकी ख़बरें