फिर से सब्सिडी मांगने पर मजबूर एलपीजी उपभोक्ता

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: November 19, 2018
पहले कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की लुभावनी बातों में आकर रसोई गैस के सिलेंडर की सब्सिडी छोड़ने वाले उपभोक्ता अब फिर से सब्सिडी वापस चाह रहे हैं।

LPG Subsidy

ऐसा रसोई गैस के सिलेंडर के दामों में हो रही बेतहाशा बढ़ोत्तरी के कारण हो रहा है। केंद्र सरकार ने भी लुभावने विज्ञापन देकर जनता को ये समझाने की कोशिश की थी कि अगर सक्षम लोग सब्सिडी छोड़ेंगे तो इसका लाभ देश के कमजोर आय वर्ग के लोगों को मिलेगा। भावनाओं में बहकर कई लोगों ने देशहित में सब्सिडी त्याग दी थी।

हालांकि इनमें बहुत से उपभोक्ता ऐसे भी हैं जिन्होंने अनजाने में ही सब्सिडी छोड़ने का विकल्प चुन लिया था।

मोबाइल पर सिलेंडर की बुकिंग करते समय रिकॉर्डेड मैसेज में इस तरह से विकल्प दिए जाते थे कि अनजाने में लोग वही विकल्प चुन लेते थे जिसके तहत वो सब्सिडी छोड़ने की स्वीकृति देते हैं।

फिलहाल, सब्सिडी छोड़ने वाले एलपीजी उपभोक्ता इन दिनों सब्सिडी दोबारा पाने के लिए विभिन्न गैस एजेंसियों और कंपनियों की ऑनलाइन साइट पर आवेदन कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब तक लगभग डेढ़ हजार आवेदन आने की खबर नईदुनिया ने छापी है। राजधानी रायपुर में इन दिनों गैस सिलेंडर के दाम 1019 रुपए पहुंच गए हैं। उपभोक्ताओं को डर है कि आने वाले दिनों में सिलेंडर के दाम और बढ़ेंगे।

गैस कंपनियों ने उपभोक्ताओं से कहा है कि गैस सब्सिडी वापस शुरू कराने के लिए उन्हें आवेदन देना होगा। हालांकि इसके लिए ग्राहक की आमदनी दस लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इस बीच सिलेंडर की ऑनलाइन बुकिंग में लगातार दिक्क्तें आने लगी हैं। कई बार बुकिंग होने पर भी सिलेंडर नहीं मिलता, और कई बार समय पर सब्सिडी ही नहीं मिलती। एजेंसियां होम लिडीवरी में पंद्रह से बीस दिन का समय लगा रही हैं।
 
 

बाकी ख़बरें