इंदिरा जयसिंग और आनंद ग्रोवर के समर्थन में आए 30 से ज्यादा विपक्षी सांसद, PM को लिखा पत्र

Written by Sabrangindia Staff | Published on: July 12, 2019
संसद के तीस सांसद भी मानवाधिकार कार्यकर्ता इंदिरा जयसिंह और आनंदर ग्रोवर के समर्थन में आए हैं। विपक्षी दलों के इन सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर न्याय की मांग की है। गुरूवार (11 जुलाई) को सीबीआई ने विदेशी जांच (विनियम) अधिनियम (FCRA) के कथित उल्लंघन के आरोप में इंदिरा जयसिंह और आनंद ग्रोवर के कार्यालयों और घरों पर छापेमारी की थी। 




पत्र में राज्यसभा सांसद पी. चिदंबरम (INC), आनंदर शर्मा (INC), जयराम रमेश (INC), कपिल सिब्बल (INC), जया बच्चन (SP), संजय सिंह (AAP), शांता छेत्री (AITC) और कई दिग्गज नेताओं के हस्ताक्षर किए हैं। दिलचस्प बात यह है कि ये सभी विपक्षी दलों के नेता हैं। पत्र में इंदिरा जयसिंह और आनंद ग्रोवर के घरों और कार्यालयों पर छापेमारी की कड़ी निंदा की गई है। 



पत्र में कहा गया है कि इंदिरा जयसिंह और आनंदर ग्रोवर के खिलाफ रणनीति का यह नया मामला डराने-धमकाने के साथ-साथ सत्ता का घोर दुरूपयोग से कम नहीं है। उन्हों प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि वे तेजी से कार्रवाई करें और इस जोर-जबरदस्ती और धमकी को समाप्त करें। 

बाकी ख़बरें