बीजापुर मुठभेड़ के बाद अगुवा जवान को नक्सलियों ने छोड़ा

Written by sabrang india | Published on: April 8, 2021
बीजापुर मुठभेड़ के बाद बंधक बनाए गए जवान को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है। इसके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। खबरों के मुताबिक रायपुर लाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा गया है। जवान को 3 अप्रैल को नक्सलियों ने मुठभेड़ के दौरान बंधक बना लिया था। हालांकि अभी साफ नहीं है कि नक्सलियों से किसी तरह की डील हुई है या दबाव बढ़ने के बाद नक्सलियों ने फैसला लिया है। 



3 अप्रैल को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए थे जबकि 4 नक्सलियों को भी मारा गया था। इस दौरान जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को नक्सलियों ने अगुवा कर लिया था। 

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में पिछले दिनों हुए नक्सली हमले के बाद लापता एक जवान की तस्वीर बुधवार को कुछ स्थानीय पत्रकारों को मिली थी। नक्सलियों द्वारा इसे पत्रकारों तक भेजे जाने का दावा किया गया था। मंगलवार को नक्सलियों ने इस जवान के अपने कब्जे में होने का दावा किया था।

सुकमा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में शनिवार को नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद से लापता सीआरपीएफ के 210 कोबरा बटालियन सुकमा और बीजापुर जिले के स्थानीय संवाददाताओं ने बताया कि था कि तस्वीर उन्हें मिली थी। हालांकि तस्वीर में किसी भी माओवादी का चेहरा नहीं दिख रहा था। मंगलवार को माओवादियों ने जवान राकेश्वर सिंह के अपने कब्जे में होने का दावा किया था।

नक्सलियों के कथित बयान में कहा गया था कि सरकार पहले मध्यस्थों के नाम की घोषणा करे, इसके बाद बंदी जवान को सौंप दिया जाएगा और तब तक वह सुरक्षित रहेगा।

बाकी ख़बरें