साधु की 'मीट' खरीदते हुए फोटो फेसबुक पर शेयर करने पर मुस्लिम युवक गिरफ्तार

Published on: March 29, 2017
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के सत्ता संभालने के साथ ही अवैध बूचड़खानों और मीट की दुकानों को बंद कराया जा रहा है। यूपी के बाद इसका असर जल्द ही अन्य भाजपा शासित राज्यों में भी देखने को मिलने की संभावनाएं हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर भी लोग चुटकी ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर साधुओं की मीट खरीदते और खाते साधुओं की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को अपलोड करने पर भी कार्रवाई का मामला सामने आ रहा है। 

Freedom of speech


मध्य प्रदेश में एक मुस्लिम युवक को मीट खरीदते हुए एक साधु की तस्वीर सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। मध्य प्रदेश के झाबुआ में बीते मंगलवार (28 मार्च) को अतीक अफजल खान को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर एक तस्वीर शेयर करने को लेकर गिरफ्तार कर लिया गया। अतीक एक बीएमएचएस प्रैक्टिशनर है। खबर के मुताबिक उसने बीते सोमवार (27 मार्च) को अपने फेसबुक अकाउंट से एक साधु की मीट खरीदते हुए फोटो शेयर की थी। 

फोटो कैप्शन में उसने लिखा- “रहीम की दुकान से राम हरी सब्जियां खरीदते हुए, एक दुर्लभ तस्वीर”। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 505 (2) के तहत अतीक अफजल खान के खिलाफ केस दर्ज किया है। गिरफ्तारी के बाद अतीक अफजल खान को लोकल कोर्ट में पेश किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
 
जनसत्ता के मुताबिक, इस मामले पर पुलिस कॉन्स्टेबल राम कुमार यादव ने कहा कि इस मामले को लेकर अनिल हेमराज प्रजापति ने अतीक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। अनिल झाबुआ के कैशाल मार्ग इलाके का निवासी है। गौरतलब है कि मीट के मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय राजनीति में काफी चर्चा हो रही है। उत्तर प्रदेश और झारखंड जैसे राज्यों में मीट बेचने वालों पर राज्य सरकार सख्त हो गई है तो पश्चिम बंगाल की ममता सरकार मांसाहारी खाना, लोगों के घर डिलीवर करने की योजना बना रही है। योजना का नाम Meat on Wheelz है, जो कोलकता में घर-घर जाकर डिलिवरी करेगी। 
 
 
Edited By- Bhavendra Prakash

Courtesy: National Dastak

 

बाकी ख़बरें