मध्य प्रदेश में भीड़ ने कांग्रेस नेताओं को बच्चा चोर गैंग समझकर पीटा

Written by Sabrangindia Staff | Published on: July 27, 2019
मॉब लिंचिंग का शिकार अब आम आदमी ही नहीं बल्कि नेता भी बनने लगे हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश का है। यहां भीड़ द्वारा कांग्रेस के तीन नेताओं की पिटाई का मामला सामने आया है। लोगों ने इन्हें बच्चे अगवा करने वाले गिरोह का सदस्य समझ लिया था। यह मध्य प्रदेश के बैतूल की घटना बताई जा रही है।



मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मुताबिक इलाके में अफवाह फैली हुई थी कि बच्चे अगवा करने वाला एक गैंग घूम रहा है। इसके बाद लोगों ने नवलसिंह नाम के एक गांव के पास सड़क पर बैरीकेड लगा दिए। इसी दौरान एक कार में जा रहे कांग्रेस के इन तीन नेताओं को लगा कि ये बैरीकेड हाईवे पर सक्रिय लुटेरों ने लगाए हुए हैं। घबराकर उन्होंने कार वापस मोड़ ली।

बताया जा रहा है कि कार मुड़ते देखकर ग्रामीणों को शक हुआ कि इसमें सवार लोग बच्चे अगवा करने वाले ही हैं। इसके बाद उन्होंने कार का पीछा किया और थोड़ी दूर जाकर इसे घेर लिया. इसके बाद कार में सवार नेताओं के साथ मारपीट की गई. कार को भी बुरी तरह तोड़ दिया गया. पुलिस अब इस घटना की जांच कर रही है।

पिछले एक हफ्ते के दौरान मध्य प्रदेश में इस तरह के करीब दर्जन भर मामले सामने आए हैं. इनमें से तीन घटनाएं तो बैतूल में ही हुई हैं। राजधानी भोपाल और इंदौर सहित दूसरे शहरों से भी इस तरह के मामले सामने आए हैं।

बाकी ख़बरें