असम: गोमांस बेचने के शक में बुजुर्ग को पीटा, सूअर का मीट खिलाया

Written by sabrang india | Published on: April 9, 2019
विश्वनाथ: एक दल के लिए राजनीतिक पशु बनी गाय अल्पसंख्यक समुदाय के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। 2015 में दादरी के बिसाहड़ा गांव में गोमांस के शक में अखलाक की हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद बीजेपी नेताओं ने हत्यारों का समर्थन किया औऱ उनका मनोबल बढ़ाया। ऐसे में देशभर में गाय के नाम पर पिटाई और हत्या के मामले सामने आने लगे। अब ताजा मामला असम से सामने आया है। 

असम के विश्वनाथ जिले में कथित तौर पर गोमांस बेचने पर भीड़ द्वारा एक मुस्लिम बुजुर्ग के साथ मारपीट करने की घटना सामने आई है। घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह घुटनों पर बल बैठकर भीड़ से छोड़ने की भीख मांगता दिख रहा है। 

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत लिया है। सूत्रों ने बताया कि 68 वर्षीय शौकत अली से सड़क पर मारपीट की गई और स्थानीय लोगों ने उसे सजा के तौर पर सुअर का मीट भी खिलाया। पीड़ित का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

जिला पुलिस के मुताबिक, इस मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज करवाई गई हैं। इसमें से एक एफआईआर शौकत अली के भाई ने दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और वीडियो में दिख रहे लोगों की तलाश कर रही है। 

मीडिया के सूत्रों ने बताया कि शौकत अली से भीड़ ने पूछा कि क्या उसके पास गोमांस बेचने का लाइसेंस है? वीडियो में देखा जा सकता है भीड़ में एक व्यक्ति शौकत अली से पूछता है कि 'क्या तुम बांग्लादेशी हो? क्या तुम्हारा नाम एनआरसी में है?'
 

बाकी ख़बरें