फरीदाबादः बदमाशों ने तोड़े बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के हाथ, दलित समाज में आक्रोश

Written by Sabrangindia Staff | Published on: July 18, 2019
देश के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अपमान करने का मामला एक बार फिर सामने आया है। फरीदाबाद के पृथला के सीकर गांव में कुछ बदमाशों ने बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया। डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के हाथ को तोड़ दिया। इससे दलित समाज में रोष भर गया है। दलितों ने गांव के सरपंच को सूचना दी है। 




मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गांव के सरपंच के पति ने नई प्रतिमा स्थापित करवाने की बात कही है मगर दलित समाज के लोग में अभी भी गुसा है। वहीं लोगों का कहना है कि बाबा साहेब की प्रतिमा के साथ छेड़खानी करने वाले शरारती तत्वों को कानूनी कार्यवाही के तहत सजा मिलनी चाहिए।

दलित समाज के युवकों ने बताया कि प्रतिमा के साथ पहले भी छेड़छाड़ की गई थी उसके बाद पंचायत में इस मामले को सुलझा लिया गया था मगर आज फिर से कुछ शरारती तत्व ने बाबा साहेब की प्रतिमा का खंडन किया है, वहीं गांव के सरपंच के पति की मानें तो उनके संज्ञान में यह मामला आया है और उन्होंने नई प्रतिमा लगाने के लिए ऑर्डर दिया है। जल्द ही नई प्रतिमा स्थापित कर दी जाएगी। 

बाकी ख़बरें