MCD चुनाव में भी पकड़ा गया BJP का EVM कांड:सील करने के आदेश

Published on: May 2, 2017

 EVM पर सवाल उठाती आ रही अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम चुनावों के नतीजे के बाद इस मुद्दे से भटककर हार की समीक्षा में लग गई है। लेकिन आप की ही प्रत्याशी ने कोर्ट में याचिका दायर कर दी। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए साकेत कोर्ट ने ईवीएम, रजिस्टर व पर्चियां सील करने के आदेश दिए हैं।
छतरपुर वार्ड 70-एस की आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी पिंकी त्यागी ने ने एक याचिका दायर की थी जिसके बाद ये आदेश दिया गया है। यहां से पिंकी दो वोट से भाजपा की प्रत्याशी अनीता तंवर से हार गई थीं।

उनका आरोप है कि इस चुनाव क्षेत्र में कुल 26455 वोट पड़े जबकि मतगणना केंद्र पर कंप्यूटर से निकले 26884 वोट। ये बड़ा सवाल है कि बाकी के 429 वोट कहां से आ गए। सोमवार को मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने छतरपुर मतगणना केंद्र पर नियुक्त इलेक्शन ऑफिसर, आरओ को तलब किया है।
 


गिनती के दौरान मतगणना केंद्र पर रखी गई मशीनों, पंजीकरण वाले रजिस्ट्ररों, पर्चियों को सील कर जांच के करने के आदेश जारी किए हैं। मामले की सुनवाई जिला न्यायाधीश आशा मेनन के कोर्ट में हुई।
 


शिकायतकर्ता पिंकी त्यागी ने कहा कि जिस दिन मतगणना थी, वह निगम स्कूल में स्थापित मतगणना केंद्र में ही थीं। गणना कर उन्हें बताया गया कि वह 31 वोटों से आगे हैं।इसके 15-20 मिनट बाद कहा गया कि वह दो वोट से हार गई हैं।
 
इसके बाद जब मौके पर उपस्थित अधिकारियों से सर्टिफाइड कॉपी मांगी गई तो वह मुहैया नहीं करवाई गई। इसके बाद मामले की याचिका कोर्ट में डाल दी है। अधिवक्ता कुमार रंजन ने कहा कि अगली सुनवाई पर साफ होगा कि स्थिति को कैसे परिवर्तित किया गया।
 
आपको बता दें कि यूपी में भी कई जगह वोटों की गड़बड़ी सामने आई थी। हापुड़ में भी कुल वोटिंग से ज्यादा वोट निकले थे। इसके साथ ही उत्तराखंड में भी नैनीताल हाईकोर्ट ने अब तक कुल सात विधानसभा सीटों की ईवीएम मशीनें सील करने के आदेश दिए हैं। 

संपादन- भवेंद्र प्रकाश

Courtesy: National Dastak

 

 

बाकी ख़बरें