वाराणसी। देश की सबसे चर्चित वाराणसी लोकसभा सीट पर सोमवार से नामांकन पत्र मिलने लगे हैं। सुबह से ही काफी संख्या में लोगों ने कतारबद्ध होकर नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट से लिया। इसके लिए सुबह से ही देश भर से कई लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से यह हॉट सीट बनी हुई है। इतना ही नहीं पिछले पांच साल में पीएम मोदी की नीतियों से लोग इतने खिलाफ हो गए हैं कि इस सीट पर मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए उत्तराखंड मध्य प्रदेश, बिहार और केरल समेत कई प्रदेशों से लोग आए। सोमवार दोपहर तक करीब दर्जन भर ऐसे लोग नजर आए जो नामांकन फॉर्म के लिए कतारबद्ध दिखे।
पार्षद और नगर निगम में उपसभापति रहे राजेंद्र गांधी भी पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए नामांकन फॉर्म लेने पहुंचे। वह भाजपा से पार्षद चुने गए थे, अब उन्होंने अपनी छोड़ दी है। जिला प्रशासन की ओर से पूर्व में नामांकन के लिए तैयारियां मुकम्मल कर ली गई थीं। वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी सातवें चरण के लिए अपना नामांकन 26 अप्रैल को भरने आ रहे हैं। इसके लिए पार्टी स्तर पर तैयारियां फिलहाल अंतिम दौर में हैं।
बता दें कि वाराणसी में संत समाज से लेकर आम जनता तक पीएम मोदी की नीतियों से तंग है। यहां बुनकर समाज नोटबंदी और जीएसटी के बाद खुद को असहाय बता रहा है और आरोप है कि मोदी के इन दोनों कदमों से उन्हें दो वक्त की रोटी का इंतजाम करने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है।
इसके अलावा काशी विश्वनाथ कॉरीडोर की वजह से स्थानीय लोग तो नाराज हैं ही बल्कि आसपास के लोग सांस्कृतिक धरोहरों को नष्ट किए जाने की वजह से मोदी से खासे नाराज हैं। कॉरीडोर के रास्ते में आ रहे दुकानदारों और आम निवासियों को बगैर कोई ठोस प्लान हटाया जा रहा है। इससे लोगों में खासी नाराजगी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से यह हॉट सीट बनी हुई है। इतना ही नहीं पिछले पांच साल में पीएम मोदी की नीतियों से लोग इतने खिलाफ हो गए हैं कि इस सीट पर मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए उत्तराखंड मध्य प्रदेश, बिहार और केरल समेत कई प्रदेशों से लोग आए। सोमवार दोपहर तक करीब दर्जन भर ऐसे लोग नजर आए जो नामांकन फॉर्म के लिए कतारबद्ध दिखे।
पार्षद और नगर निगम में उपसभापति रहे राजेंद्र गांधी भी पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए नामांकन फॉर्म लेने पहुंचे। वह भाजपा से पार्षद चुने गए थे, अब उन्होंने अपनी छोड़ दी है। जिला प्रशासन की ओर से पूर्व में नामांकन के लिए तैयारियां मुकम्मल कर ली गई थीं। वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी सातवें चरण के लिए अपना नामांकन 26 अप्रैल को भरने आ रहे हैं। इसके लिए पार्टी स्तर पर तैयारियां फिलहाल अंतिम दौर में हैं।
बता दें कि वाराणसी में संत समाज से लेकर आम जनता तक पीएम मोदी की नीतियों से तंग है। यहां बुनकर समाज नोटबंदी और जीएसटी के बाद खुद को असहाय बता रहा है और आरोप है कि मोदी के इन दोनों कदमों से उन्हें दो वक्त की रोटी का इंतजाम करने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है।
इसके अलावा काशी विश्वनाथ कॉरीडोर की वजह से स्थानीय लोग तो नाराज हैं ही बल्कि आसपास के लोग सांस्कृतिक धरोहरों को नष्ट किए जाने की वजह से मोदी से खासे नाराज हैं। कॉरीडोर के रास्ते में आ रहे दुकानदारों और आम निवासियों को बगैर कोई ठोस प्लान हटाया जा रहा है। इससे लोगों में खासी नाराजगी है।