गठबंधन की एकजुटता उड़ा देगी बीजेपी के होश, बनारस में मोदी पर बरसे अखिलेश-माया

Written by sabrang india | Published on: May 16, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जहां एक तरफ कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने रोड शो कर बीजेपी के होश उड़ा दिए तो वहीं दूसरे दिन यानी कि 16 मई को गठबंधन ने जनसभा कर बीजेपी को सकते में डाल दिया है। 

दरअसल वाराणसी में बीजेपी को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकतरफा जीत रहे हैं और वह लगातार जीत के आंकड़े को बढ़ाने में लगे हुए थे लेकिन 15 मई और 16 मई को हुए रोड शो और जनसभा के बाद बीजेपी में खलबली मची हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस के रोड शो में लाखों की उम्मीद भी और गठबंधन के रोड शो में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के वोटरों की एकजुटता ने अपनी ताकत दिखा कर बीजेपी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। 

ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कैबिनेट के कई मंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री लगातार वाराणसी के दौरे पर हैं। आज खुद मुख्यमंत्री भी वाराणसी में अचानक दौरा कर एक सभा को संबोधित किया। माना जा रहा है कि काग्रेस के रोड शो और गठबंधन की एकजुटता के कार्यकर्ताओं की एकजुटता के बाद भारतीय जनता पार्टी की रणनीति वाराणसी से गड़बड़ा गई है। वह नई रणनीति पर काम करने की सोच रहे हैं लेकिन अब मात्र 1 दिन ही बचा है अब देखना यही है कि भारतीय जनता पार्टी 1 दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत के लिए क्या रणनीति तैयार कर पाते हैं। बहरहाल कांग्रेस और गठबंधन ने बीजेपी का खेल बिगाड़ कर रख दिया है। 

आपको बता दें कि 2014 चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 300000 वोटों से जीते थे वही आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल दूसरे स्थान पर थे जबकि कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी की जमानत जप्त हो गई थी। लेकिन 2019 लोकसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी मैदान में नहीं है इस वजह से सबकी निगाहें कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार और गठबंधन की उम्मीदवार के ऊपर टिकी हुई हैं।

बाकी ख़बरें