केरल: पूर्व MLA ने मुस्लिमों पर लगाए गंभीर आरोप, कांग्रेस ने की सख्त कार्रवाई की मांग

Written by Sabrangindia Staff | Published on: May 2, 2022
ऐसे समय में जब रोजगार, महंगाई, बिजली कटौती पर बात होनी चाहिए, राजनेता सीधे तौर पर भारतीय मुसलमानों को विलेन बनाने में जुटे हैं। केरल में कांग्रेस के पूर्व नेता पीसी जॉर्ज ने एक सम्मेलन में भाषण के दौरान आरोप लगाया था कि मुस्लिम रेस्तरां में हिंदुओं को नपुंसक बनाने का प्रयास किया जा रहा है।



रविवार सुबह गिरफ्तार हुए केरल के वरिष्ठ राजनेता व पूर्व विधायक पीसी जॉर्ज को अगले ही दिन सोमवार को सशर्त जमानत मिल गई। जॉर्ज के खिलाफ धारा  295A के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने उन्हें उनके आवास से गिरफ्तार किया था। आरोप है कि जॉर्ज ने एक हिंदू सम्मेलन के दौरान नफरती भाषण दिया था। वह अपने बयानों से सांप्रदायिक नफरत फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जमानत मिलने के बाद पीसी जॉर्ज ने कहा, अदालत ने मुझे सशर्त जमानत दी है। मैं अदालत के फैसले का सम्मान करता हूं। इससे पहले पुलिस ने जॉर्ज को एआर कैंप में रखा था। उनकी गिरफ्तारी से पहले कैंप के बाहर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद कर दी थी। सांप्रदायिक टिप्पणी के बाद पुलिस ने जॉर्ज के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
 
दरअसल, पीसी जॉर्ज ने एक सम्मेलन में भाषण के दौरान आरोप लगाया था कि मुस्लिम रेस्तरां में हिंदुओं को नपुंसक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने गैर मुस्लिमों से मुस्लिम रेस्तरां में न जाने की अपील करते हुए कहा था, वहां पुरुषों को नपुंसक और महिलाओं को बांझ बनाने वाली चाय परोसी जा रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि वे देश पर कब्जा कर सकें। 

जॉर्ज के इन बयान की पूरे राज्य में जमकर निंदा हो रही है। कांग्रेस ने राज्य सरकार से जॉर्ज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने आरोप लगाया कि जॉर्ज ने यह बयान बयान साम्प्रदायिक भावना भड़काने और समाज में विभाजन पैदा करने के मकसद से दिया है। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) की युवा शाखा मुस्लिम यूथ लीग ने डीजीपी को इस संबंध में एक शिकायती पत्र देकर जॉर्ज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने जॉर्ज से बयान वापस लेने और केरल के समाज से माफी मांगने को कहा। जॉर्ज ने यह भी आरोप लगाया था कि मुस्लिम भोजन में थूकने के बाद उसे परोसते हैं। 

जॉर्ज ने कहा था- मंदिरों को हिंदू शासन के तहत लाया जाना चाहिए। स्थानीय हिंदुओं की समितियों को मंदिर चलाना चाहिए। चर्च और मस्जिद ईसाई और मुस्लिम समितियों के अधीन हैं, तो हिंदुओं के साथ भेदभाव क्यों। उन्होंने कहा था कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए। हिंदुत्व असली संस्कृति है। यह बहु धर्म और बहु ​​संस्कृतियों को अपनाता है। लोकतंत्र किसी को भी कुछ भी करने की आजादी दे रहा है। हम लोक समस्थ सुघिनो भवन्थु में विश्वास करते हैं। इसलिए भारत को एक हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए जो हिंदू संस्कृति के लिए खड़ा है।

उन्होंने कहा कि मुस्लिम लड़कियां हिंदू और ईसाई लड़कियों को उपयुक्त मुस्लिम लड़कों से मिलने में मदद करती हैं। इस तरह लव जिहाद को बढ़ावा मिलता है। यह एक संस्कृति को खत्म करने की मुस्लिम साजिश है। मैं अंतर-धार्मिक विवाह के खिलाफ नहीं हूं, बल्कि हिंदू और ईसाई लड़कियों को धर्मांतरित करने के जानबूझकर जाल के खिलाफ हूं। उन्होंने कहा कि मुसलमान पैसा कमाना चाहते हैं। उनका धर्म उन्हें दान मांगने से मना करता है, इसके बाद भी उनकी मस्जिदों के बाहर दान पेटियां हैं। 

जॉर्ज ने कहा-  मैंने उस भीड़ को बताया जिसने चुनाव प्रचार के दौरान मेरे भाषण का मजाक उड़ाया था। मैंने उनसे कहा कि मुझे उन लोगों से वोट नहीं चाहिए, जो भारत से प्यार नहीं करते। उन्होंने मुझे हरा दिया। मुझे कोई पछतावा नहीं है। मुझे किसी ऐसे मुसलमान का वोट नहीं चाहिए जो भारत से प्यार नहीं करता

जनसंख्या अनुपात तेजी से बदल रहा है। 54 फीसदी हिंदू..आज हिंदू आबादी 46 फीसदी 9 फीसदी कम हो गई है। हिंदू महिलाएं बच्चे पैदा करने से कतराती हैं। मुस्लिम महिलाएं अधिक बच्चों को जन्म दे रही हैं। वे देश को लोकतांत्रिक तरीके से जीतने के लिए जानबूझकर मुसलमानों की आबादी बढ़ा रहे हैं। जब मैंने लव जिहाद के खिलाफ बात की तो उन्होंने जानबूझकर मुझे हरा दिया। हिंदू केवल सभाओं के आयोजन में रुचि रखते हैं। वे मुस्लिम चाल के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अनिच्छुक हैं। इसके खिलाफ लड़ने के लिए हिंदुओं को एकजुट होना होगा। 

जॉर्ज ने आगे कहा- मुसलमान इस जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। वे जहां भी जाते हैं शांति नहीं देते.. अफगानिस्तान को देखो। वे हर दिन लड़ रहे हैं। पाकिस्तान को देखिए, हर दिन मुसलमान आपस में लड़ रहे हैं और मार रहे हैं। वे जहां भी हैं, हमला करना चाहते हैं
 
जॉर्ज ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के फैसले का समर्थन किया। कहा कि योगी ने मंदिरों के साथ-साथ मस्जिदों में भी लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगा दिया। कितना सम्मानजनक फैसला है! यहां 69 मस्जिदें हैं। इन सभी मस्जिदों से अजान की कल्पना करो। कैसा लगेगा? मैं सुबह 4:50 बजे उठता हूं।

Related: 

बाकी ख़बरें