नई दिल्ली। चंडीगढ़ में आईएएस की बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर सीपीआई (एमएल) की पोलित ब्यूरो सदस्य और ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव वूमेन एसोसिएशन की सचिव कविता कृष्णन ने बीजेपी की सरकार पर हमला बोला है। उन्होने कहा कि बेटी बचाओ का नारा देने वालों के बेटे ही महिलाओं का शिकार कर रहे हैं।
मुख्य बातें-
इस मामले को लेकर कविता ने कई ट्वीट किए हैं। एक ट्वीट में उन्होने कहा, हम देंगे नारा बेटी बचाओ, हमारे बेटे करेंगे महिलाओं का शिकार. हम बताएंगे घूँघट को शान, हमारे बेटे करेंगे महिलाओं को परेशान वाहरे भाजपा सरकार!
इसके अलावा कविता ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर लड़की का पीछा करने के आऱोप पर लिखा। उन्होंने कहा कि, साहब व उनके मित्र ने भी तो किया था महिला का पीछा, जैसे अब भाजपा नेता के बेटे और उनके मित्र ने किया। और वे संस्कृति की दुहाई देते महिलाओं को !
वहीं विपक्ष की ओर से बीजेपी अध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि बेटे के अपराध के लिए मंत्री को सजा देना ठीक नहीं है। मुझे इस घटना के बारे में पता चला है। चंडीगढ़ पुलिस ने शिकायत दायर की है और मेरा मानना है कि वे उचित कार्रवाई करेंगे। यह मामला सुभाष बरला से संबंधित नहीं है बल्कि एक व्यक्ति के साथ है। इसलिए उनके बेटे के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
साभार: नेशनल दस्तक
- कविता कृष्णन का भाजपा नेताओं पर हमला
- कविता ने कहा-बेटी बचाओ का नारे देने वालों के बेटे कर रहे महिलाओं का शिकार
- बीजेपी अध्यक्ष के बेटे पर है लड़की से छेड़खानी और पीछा करने का आरोप
साभार: नेशनल दस्तक