1984 पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा तो सिब्बल बोले- गुजरात दंगों के समय जो CM थे वो अब PM हैं, उन्हें भी मिले सजा

Written by Sabrangindia Staff | Published on: December 17, 2018
नई दिल्ली। 1984 सिख दंगे से जुड़े एक मामले में दिल्ली हाई कोर्ट की डबल बेंच ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दोषी करार दिया है। सज्जन कुमार को दंगा भड़काने और साजिश रचने का दोषी करार देते हुए हाई कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। सज्जन कुमार को सजा सुनाए जाने के बाद के बाद अब मध्य प्रदेश के सीएम चुने गए कमलनाथ को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। 

कमलनाथ के बहाने कांग्रेस को घेरने की कोशिश में जुटी बीजेपी को कांग्रेस ने 2002 में गुजरात दंगों के लेकर पीएम मोदी को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि अगर कमलनाथ दोषी हैं तो पीएम मोदी भी दोषी हैं। उन्होंने गुजरात दंगों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पीएम मोदी पर भी वैसे ही आरोप हैं।

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ सिख दंगों में सज्जन कुमार को सजा हुई है लेकिन विडंबना है कि सिख समाज जिस दूसरे नेता को दोषी मानता है उसे कांग्रेस मुख्यमंत्री की शपथ दिला रही है। इसी के जवाब में कपिल सिब्बल ने कहा अगर कमलनाथ पर सवाल उठाए जा रहे तो वही बात केंद्र में भी हो रही है। पीएम मोदी पर भी वैसे ही आरोप लगाए जाते रहे हैं। वो कैसे प्रधानमंत्री बने हुए हैं? ऐसे में पूरे मामले की जांच होनी चाहिए ना कि अरुण जेटली बेबुनियाद आरोप लगाएं।

कमलनाथ के सीएम चुने जाने के सवाल पर कपिल सिब्बल ने कहा कि पूरे मामले को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए, हालांकि बीजेपी इसको राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि सज्जन कुमार अब किसी पद पर नहीं हैं। अगर कमलनाथ दोषी तो मोदी भी हैं, पीएम मोदी पर भी वैसे ही आरोप हैं। पूरे मामले पर कांग्रेस ने गुजरात दंगों का मुद्दा उठाया है। 

कांग्रेस नेता ने कहा कि माया कोडनानी की गिरफ्तारी हुई और दोषी करार दी गईं उसके पीछे जो लोग थे उन्हें भी सजा मिलनी चाहिए। वो लोग तब मुख्यमंत्री थे अब प्रधानमंत्री हैं। प्रधानमंत्री को माया कोडनानी और ऐसे लोगों से दूरी रखनी चाहिए।

बाकी ख़बरें