उन्नाव हत्याकांड पर जिग्नेश मेवाणी बोले- आरोपियों की गिरफ्तारी तक दलित बहनों की लाश न लें

Written by Sabrangindia Staff | Published on: February 18, 2021
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की घटना ने एक बार फिर से सबको शर्मसार कर दिया है। जिले के असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गांव में बुधवार रात तीन नाबालिग दलित लड़कियां खेत में दुपट्टे से बंधी पड़ी मिलीं। इनमें दो लड़कियों की मौत हो चुकी थी जबकि तीसरी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। गुजरात के बडगाम से विधायक जिग्नेश मेवाणी ने योगी सरकार को निशाने पर लिया है। 



जिग्नेश ने ट्विटर पर एक संदेश जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी लोगों से मेरी अपील है की जब तक उन्नाव की दुर्घटना की पीड़ित बहनों के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक उनकी लाश का स्वीकार न करें, न्याय के लिए दबाव बनाएं। एक बहन की अच्छे से अच्छे अस्पताल में चिकित्सा की जाए। 
#Save_Unnao_Ki_Beti



भीम आर्मी से लेकर कांग्रेस तक, सभी ने लड़की को दिल्ली एयरलिफ्ट करने की मांग की है। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट करके कहा, 'उन्नाव केस की एकमात्र गवाह बच्ची का बेहतर इलाज व उसकी सुरक्षा सबसे जरूरी है, बच्ची को तत्काल एयर एंबुलेंस से AIIMS दिल्ली लाया जाए, उत्तर प्रदेश सरकार का अपराधियों को संरक्षण व अपराधियों के मामले में सरकार की कार्यशैली को देश हाथरस कांड में देख चुका है।'



समाजवादी पार्टी ने कहा, 'बेटियों के लिए काल बन चुके भाजपा शासित यूपी में सत्ता संरक्षित नृशंस अत्याचार की एक और विचलित कर देने वाली घटना का केंद्र बना उन्नाव! जंगल में पेड़ से बांध कर दो दलित लड़कियों की हत्या, एक अति गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, अत्यन्त दुखद! दरिंदों को कठोरतम सजा दिला हो न्याय।'

कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती लड़की का सीटी स्कैन कराया गया है। लड़की को भी होश नहीं आया है। उधर, लड़की की मां का कहना है कि लड़कियों के हाथ-पांव नहीं बंधे हुए थे और कपड़े भी ठीक थे। हां, उनके मुंह से झाग निकल रहा था। उनको खेत से उना हॉस्पिटल लाया गया, जहां दो की मौत हो गई।

बाकी ख़बरें