नेटबंदी की स्थिति में कोरोना से कैसे लड़ेगा जम्मू कश्मीर?

Written by Sabrangindia Staff | Published on: March 21, 2020
जम्मू-कश्मीर के लोगों को इस समय दो अलग तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है, एक तो कोरोना वायरस का डर दूसरा सरकार की ओर से नेटबंदी ने परेशानी दोगुनी कर दी है। पहले से ही कश्मीर 5 अगस्त के बाद लॉकडाउन में है।



हिंदी मीडिया वेबसाइट 'नवजीवन' ने फोनवार्ता के जरिए वहां के हालात का जायजा लिया। जम्मू-कश्मीर के प्रमुख अखबार 'कश्मीर टाइम्स' की संचालक-संपादक अनुराधा भसीन ने बताया कि 4-जी पर प्रतिबंध के चलते बेहद दिक्कतें आ रही हैं। लोग डॉक्टरों से संपर्क नहीं कर पा रहे और संदिग्ध मरीज मुश्किलों में हैं।

अनुराधा भसीन ने बताया कि "पहले से ही कश्मीर 5 अगस्त के बाद लॉकडाउन में है लेकिन अब जबकि पूरी दुनिया डॉक्टरों से इंटरनेट के जरिए अपनी रिपोर्ट्स भेज कर मशवरा कर रही है तो कश्मीर में नेट क्यों नहीं खोला जा रहा।" कोरोना वायरस कश्मीर में भी अपना नागवारा असर दिखा रहा है। कश्मीर में कोरोना वायरस के कुछ संदिग्ध पाए गए हैं। खानियार श्रीनगर की 68 साल की महिला कोरोना वायरस से पीड़ित हैं। बाकायदा मेडिकल जांच के बाद उनमें वायरस पॉजिटिव होने की पुष्टि सरकारी अमले ने की है।
 
भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 200 पार
इस बीच देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में मरीजों की संख्या 271 पहुंच गई है। वहीं बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो दिल्ली में पिछले 24 घंटे के भीतर 6 और नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ ही दिल्ली में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो चुकी है। इनमें से 14 लोग दिल्ली, चार मरीज राजस्थान और एक-एक पश्चिम बंगाल और पंजाब के रहने वाले हैं।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार देर रात कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर हेल्थ बुलेटिन जारी किया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मरीजों का इलाज दिल्ली के चार बड़े अस्पतालों हो रहा है। वो अस्पताल लोकनायक, सफदरजंग, आरएमएल और राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी है। इन अस्पतालों में अब तक 101 संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया जा चुका है, जिनमें 14 संक्रमित मरीज शामिल हैं।

कोरोना से पीड़ित इन नए मरीजों में दिलशाद गार्डन की 38 वर्षीय महिला की मां और भाई शामिल हैं। जो जहांगीरपुरी के रहने वाले हैं। इन दोनों मरीजों का इलाज लोकनायक अस्पताल में चल रहा है।

 

बाकी ख़बरें