आगराः प्रधानमंत्री मोदी और योगी की रैली में गरीबी न दिखे इसलिए उजाड़ दी गईं की झोपड़ियां !

Written by Sabrang India Staff | Published on: January 11, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में काले वस्त्र पहनने पर रोक लगने की खबरें तो आपने सुनी होंगी लेकिन अब उनकी रैली की नई ही तस्वीर सामने आ रही है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रैली को संबोधित करने के लिए आगरा पहुंचे। इस दौरान उनके साथ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। इस रैली में शहर की गरीबी और गंदगी न दिखे इसके लिए गरीबों की झोपड़ियों को लाल परदों से ढक दिया गया।  



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां कोठी मीना बाजार मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के मद्देनजर प्रशासन ने मंगलवार को नजदीकी इलाके की झोपड़ियां डालकर रहे गरीबों को उजाड़ दिया गया। पुलिस, प्रशासन और नगर निगम के संयुक्त अभियान के तहत कार्रवाई की गई। इतना ही नहीं, कोठी मीना बाजार के आसपास के गरीब लोगों से यह भी कहा गया है कि वे या तो रैली में जाएं या फिर झोपड़ियों के अंदर कैद रहें।

जानकारी के मुताबिक, रैली के एक दिन पहले इलाके में पुलिस- प्रशासन द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया।  कोठी मीना बाजार मैदान में, रावत पेट्रोल पंप की ओर, डाइट परिसर की ओर और नगर निगम के हॉस्पिटल (गरीब खाने) की ओर बड़ी संख्या में बेघर बेसहारा लोग झोपड़ियां को ध्वस्त कर दिया गया। 

वहीं पीड़ितों के कहना है कि प्रशासन ने उन्हें समय तक नहीं दिया। यदि पहले बता दिया होता तो वे स्वयं अपना सामान हटा लेते। वहीं मैदान से दूर की कुछ झोपड़ियों को पर्दे से ढंक दिया गया। उन्हें पीएम के वापस जाने तक बाहर निकलने की इजाजत नहीं मिली। झोपड़ियों के बाहर पर्दे लगा दिए। उनके आगे पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए।

इसी तरह गंदगी को छिपाया गया। गंदी दीवारों पर पेंट कर दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर के नगर निगम ने दिन रात एक कर दिये। नगर निगम की टीम ने मंगलवार को पचकुइंया मार्ग से भी अतिक्रमण हटाए।

टाटा गेट से लेकर कोठी मीना बाजार तक मार्ग को चमकाया गया। इस मार्ग को डलाब मुक्त कर दिया। जीआईसी मैदान के पास स्थित कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन को खत्म कर दिया गया। केदार नगर और शंकरगढ़ की पुलिया के पास के डलाबघर को भी हटा दिया गया। नगर निगम ने की टीम ने पिछले तीन से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला गया। 

प्रधानमंत्री के रूट पर दीवारों पर पेंटिंग कराई गई। जो आकर्षण का केंद्र रहीं। इसके साथ ही डिवाइडरों को और बिजली के खंभों पर पेंट किया गया।

बाकी ख़बरें