अब उद्योगपति हर्ष गोयनका ने गोरख पांडे की कविता ट्वीट कर सरकार पर कसा तंज... फिर हटाया

Written by sabrang india | Published on: December 4, 2019
नई दिल्ली। देश की घटती जीडीपी और बिगड़ते आर्थिक हालात पर उद्योगपति अपना दर्द बयां करने लगे हैं। हाल ही में उद्योगपति राहुल बजाज ने सरकार पर निशाना साधा था। उसके बाद बायोकॉन की एमडी किरण मजूमदार शॉ ने भी सरकार से नाराजगी जताई थी। अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है। ये नाम है आरपीजी समूह के मालिक और उद्योगपति हर्ष गोयनका का। हर्ष गोयनका ने एक कविता के जरिए सरकार पर तंज कसा है।



दरअसल हर्ष गोयनका ने मंगलवार रात अपने ट्विटर अकाऊंट से ट्वीट करते हुए गोरखनाथ पांडे की एक कविता से आज के माहौल को जोड़ा। हालांकि बाद में उन्होंने अपना ट्वीट हटा लिया। ट्वीट डिलीट करने से पहले ही उसके स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया में वायरल हो चुके हैं।

एक कविता ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि हालात देखते हुए कुछ पंक्तियां याद आती हैं...

राजा बोला रात है,

रानी बोली रात है,

मंत्री बोला रात है,

संतरी बोला रात है,

सब बोले रात है,

यह सुबह सुबह की बात है।



इस ट्वीट को टीवी पत्रकार रवीश कुमार ने भी शेयर किया और हर्ष गोयनका को ये भी लिखा था कि पिछली बार की तरह इस ट्वीट को भी डिलीट मत कर लीजिएगा।

बता दें कि हाल ही में मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में राहुल बजाज ने कहा था कि देश में इस वक्त खौफ का माहौल है, लोग सरकार की आलोचना करने से डर रहे हैं, क्योंकि लोगों में ये यकीन नहीं है कि उनकी आलोचना को सरकार में सराहा जाएगा। उद्योगपति राहुल बजाज जब अपनी बातें कह रहे थे तो उनके ठीक सामने देश के गृह मंत्री अमित शाह थे।

भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की ओर से नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहने का मामला इस कार्यक्रम में उठा था। राहुल बजाज ने कहा था कि साध्वी प्रज्ञा को पहले तो टिकट दिया गया, फिर जब वो चुनाव जीतकर आईं तो उन्हें डिफेंस कमेटी में लिया गया, ये माहौल जरूर हमारे मन में हैं, लेकिन इसके बारे में कोई बोलेगा नहीं।

बजाज की बात का समर्थन करते हुए किरण मजूमदार शॉ ने भी कहा था कि, ‘उम्मीद है कि सरकार खपत और ग्रोथ को पटरी पर लाने के लिए भारतीय उद्योग जगत से संपर्क साधेगी। अभी तक हम सभी से दूरी बनाकर रखा जा रहा है और सरकार अर्थव्यवस्था को लेकर कोई आलोचना सुनना नहीं चाहती है।’

बाकी ख़बरें