गुवाहाटी हाईकोर्ट ने ‘विदेशी' घोषित पूर्व सैनिक मोहम्मद सनाउल्ला को दी जमानत

Written by Sabrangindia Staff | Published on: June 7, 2019
न्यायाधिकरण द्वारा ‘विदेशी' घोषित किए जाने के बाद हिरासत शिविर में भेजे गए कारगिल युद्ध में भाग ले चुके सैनिक मोहम्मद सनाउल्ला को गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को जमानत दे दी। न्यायमूर्ति मनोजीत भुइयां और न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार डेका की पीठ ने याचिकाओं पर सुनवाई की और 20-20 हजार रुपये के दो मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी। 



पीठ ने कहा कि सनाउल्ला कामरुप के पुलिस अधीक्षक की अनुमति के बिना जिले से बाहर नहीं जा सकते। सनाउल्ला कामरुप के निवासी हैं। 

अदालत ने केंद्र, असम सरकार और विदेशियों के लिए न्यायाधिकरण, बोको सहित प्रतिवादियों को नोटिस जारी किए । सनाउल्ला को शनिवार को हिरासत केंद्र से रिहा किए जाने की उम्मीद है। उनके परिवार के सदस्यों ने न्यायाधिकरण के 23 मई के आदेश के खिलाफ याचिकाएं दायर की है।

सनाउल्ला उन 40 लाख लोगों में शामिल हैं, जिनके नाम पिछले साल प्रकाशित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के अंतिम मसौदे में शामिल नहीं किए गए। सनाउल्ला 2017 में सेना से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्हें 2014 में राष्ट्रपति पदक मिला था। 

बाकी ख़बरें